Live
Search
Home > मनोरंजन > Anupama Spoiler 26 January:अनुपमा को मौत के घाट उतारने का पूरा इंतजाम करेगी रजनी! नए ट्विस्ट से छप्पर फाड़ देगी शो की TRP

Anupama Spoiler 26 January:अनुपमा को मौत के घाट उतारने का पूरा इंतजाम करेगी रजनी! नए ट्विस्ट से छप्पर फाड़ देगी शो की TRP

Anupama Maha Twist Today Episode 26 January: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का सीरियल ‘अनुपमा’ दिन पर दिन बेहद मजेदार और धमाकेदार हो रहा हैं. शो की कहानी लोगों को दिलचस्प लग रही हैं. सीरियल ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि नए लेवल पर पहुंचेगी की अनुपमा रजनी की लड़ाई, अनुपमा उड़ाने वाली है रजनी की धज्जियां.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: 2026-01-26 11:39:27

Mobile Ads 1x1

Anupama Spoiler 26 January Today Upcoming Episode: वी चैनल  स्टार प्लस और जीयो हॉटस्टार पर आने वाले रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सीरियल ‘अनुपमा’ एक से बड़कर एक धमाकेदार और मजेदार ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. शओ की कहानी दिन पर दिन चटपटी और मसालेदार होती जा रही हैं, मेकर्स शो की टीआरपी (TRP) को आसमान तक पहुंचाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. फेमस सीरियल ‘अनुपमा’ में अब तक आप देख रहे हैं कि पराग अपने बर्बाद होने के डर जी रहा है, वहीं दूसरी ओर रजनी और अनुपमा में जबरदस्त युद्ध छिड़ा हुआ है. आपके देखा कि अनुपमा झोपड़ी में बैठकर रो रही होती है, तभी उस पर राही का फोन आता है और वो उसे फिर से खरी-खोटी सुनाने लगती है. राही अनुपमा से कहती है कि चॉल के हर मामले से 100 कदम दूर ही रहना चाहिए, दूसरी ओर प्रेरणा भी रजनी के पास जाती है, लेकिन दोनों का जबरदस्त झगड़ा हो जाता है. प्रेरणा रजनी को अपनी मां तक कहने से इनकार कर देती है. इतना ही नहीं प्रेरणा अपनी मां रजनी को गुस्से में डायन तक बोल देती है और अनुपमा की तारिफ करती है. लेकिन ऐसा करने से प्रेरणा अनुपमा की मुश्किलें बढ़ाने वाली है. क्योंकि रजनी गुससे में अनुपमा के हाथ धोकर पीछे पड़ने वाली है. वहीं अब पॉपुलर टीवी शो अनुपमा की कहानी में और भी ज्यादा मजा आने वाला है और इस शो के धमाकेदार ट्विस्ट लोगो को हैरान कर देने वाले हैं.

सीरियल “अनुपमा” में होने वाला है अब तक का सबसे बड़ा धमाका  (Anupama Maha twist In Upcoming Episode 26 January)

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सीरियल ‘अनुपमा’ के आज के आने वाले एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा कि अनुपमा जल्द ही कोठारी हाउस में एंट्री करेगी, वहीं घर में आते ही वसुंधरा भी अनुपमा से प्यार से बात करती नजर आने वाली है और वो अनुपमा के साथ एक सौदा करने का प्लान बनाएगी. वसुंधरा अनुपमा से कहने वाली है कि अगर वो उसका सपोर्ट करेगी तो वो परी, राही, माही और अंश को अपने परिवार में जगह दे देगी. इस बात तो सुनते ही राही और माही खुश हो जाएंगी और अनुपमा पर दवाब बनाएंगी की वो वसुंधरा की बात मान लें. लेकिन अनुपमा स्वाभिमान की वजह से ऐसी नहीं करेगी और वसुंधरा के प्रपोजल पर लात मार देगी.

अनुपमा को जान से मारने का प्लान बनाएगी रजनी (Rupali Ganguly Serial “Anupama” Spoiler Today 26 January)

फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ में आप देखेंगे कि अनुपमा के मना करते ही वसुंधरा का पारा हाई हो जाएगा और उसे लगने वाला है कि उसके हाथ से सब निकल रहा है. इसके बाद मुंबई आकर अनुपमा रजनी के खिलाफ प्रोटेस्ट शुरू करने वाली है और पूरे मीडिया को बुलाकर उसकी धज्जियां उड़ाने वाली है. अनुपमा रजनी के घर के बाहर डेरा डालने वाली है. अनुपमा के ऐसा करते हीरजनी घबरा जाएगी और बिना देर किए किसी को फोन घुमाएगी. मीडिया रीपोर्ट की माने तो कहा जा रहा है कि रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के अनुपमा में एक और नए किरदार की एंट्री होने की संभावना है और इसके अलावा बताया जा रहा है कि शो में रजनी अनुपमा की जान के पीछे पड़ जाएगी और उसे मरवाने की कोशिश करेगी.

MORE NEWS