Anupama Spoiler 28 January Upcoming Episode: स्टार प्लस और जीयो हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाला रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का सीरियल ‘अनुपमा’ धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से और भी ज्यादा मजेदार और चटपटा होता जा रहा है. शो ‘अनुपमा’ की कहानी दिन पर दिन मजेदार होती जा रही है. अब तक आपने देखा कि अनुपमा रजनी के घर के बाहर प्रोटेस्ट करने लगती है. वही मीडिया भी अनुपमा का सपोर्ट करती है. चॉल की औरतें भी अनुपमा के साथ मिलकर रजनी का जीना हराम कर देती हैं. अनुपमा की ऐसी हरकते देखकर रजनी का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच जाता है और उसका दिमाग खराब हो जाता है. वही अब पॉपुलर टीवी सीरियल की आगे की कहानी में भूचाल ला देने वाला ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है.
सीरियल “अनुपमा” में देखें अब तक का सबसे खतरनाक ट्विस्ट (Anupama Maha twist In Upcoming Episode 28 January)
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सीरियल ‘अनुपमा’ के आज आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा को सबक सीखाने के लिए रजनी गंदी चाल चलेगी और वो उसे जान से मारने का प्लान बनाएगी. रजनी चॉल में आग लगवाने वाली है, इस कांड में वरुण रजनी की मदद करने वाला है लेकिन अनुपमा इस आग से सही सलामत बच जाएगी, लेकिन रजनी की बेटी प्रेरणा की जान खतरे में आने वाली है. रजनी की गंदी चाल उसी की बेटी पर महंगी पड़ जाएगी. वहीं प्रेरणा की जान बचाने के लिए अनुपमा आग में कूदने वाली है और अपनी जान पर खेल कर प्रेरणा की जान बचाने वाली है.
आग में झुलसकर होगी प्रेरणा की मौत (Rupali Ganguly Serial “Anupama” Spoiler Today Episode 28 January)
फेमस टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग ट्विस्ट में आप देख सकते हैं कि इलाज के दौरान प्रेरणा की मौत हो सकती है. रजनी को भी पता चलेगा कि आग में उसकी बेटी झुलस गई है. इस बात से रजनी को बड़ा सदमा लगने वाला है. लेकिन फिर भी वो बाज नहीं आएगी और अनुपमा को सबके सामने बदनाम करने के लिए वो अनुज का नाम भी घसीटने वाली है, रजनी सबके सामने दावा करेगी कि अनुपमा गोल्ड डिगर है और उसने पैसे के लिए अनुज से शादी की थी. रजनी के घटिया इल्जाम से अनुपमा टूट के बिखरने वाली है. अनुपमा को एहसास होगा कि उसने अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती की है, उसने बेहद गलत इंसान पर भरोसा किया है. अनुपमा रजनी का बाते सुनकर खूब आंसू बबहाने वाली है.
अनुपमा मे हो सकती है नए किरदार की एंट्री ( TV Show “Anupama” Spoiler Latest Episode 28 January)
अनुपमा किसी भी किमत में हार नहीं मानने वाली है, वो रजनी को सबक सीखाने और उसे हराने के लिए सबूत इकट्ठा करेंगे. लेकिन इस दौरान लोग अनुपमा पर कातिल होने का आरोप लगाने वाला हैं. प्रेरणा की मौत का भांडा अनुपमा पर फूटने वाला है. लोग कहेंदे कि अनुपमा की वजह से रजनी की बेटी मरी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सीरियल ‘अनुपमा’ में नए किरदार की एंट्री होने वाली है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अब कौन इस शो का हिस्सा बनेगा और उससे क्या बदलाव आएगा.