Hindi News / Live Update / Anupamaa Serial

Anupamaa Serial के खिलाफ ट्विटर पर हो रही बायकॉट करने मांग, मेकर्स पर फूटा फैंस का गुस्सा

इंडिया न्यूज, मुंबई: Anupamaa Serial : टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) लगातार दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। यही वजह है कि यो टीआरपी की रेस में नंबर वन बना हुआ है। शो में हर दिन टिवस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। लेकिन शो से जुड़ी ताजा जानकारी के अनुसार शो […]

BY: Prachi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupamaa Serial : टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) लगातार दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। यही वजह है कि यो टीआरपी की रेस में नंबर वन बना हुआ है। शो में हर दिन टिवस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। लेकिन शो से जुड़ी ताजा जानकारी के अनुसार शो बायकॉट करने मांग की जा रही हैं। मेकर्स पर दर्शकों का गुस्सा इन कद्र फूट रहा है कि वो इस शो को अब लंबे वक्त तक ने देखने की बात तक करते दिख रहे हैं।

बता दें कि शो की लीड हीरोइन रुपाली गांगुली के फैंस को शो में उनके जीवन में आगे बढ़ने वाली कहानी के बाद अब फिर से फैमिली ड्रामा देख निर्माताओं पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि अनुपमा के फैन फिर से शो में उनके परिवार यानी पुराने मोड़ पर लौटने वाले ट्विस्ट से काफी परेशान हो चुके हैं।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Anupamaa

इस बात को लेकर दर्शक मेकर्स से न सिर्फ निराश हैं बल्कि ट्विटर पर अपना गुस्सा तक निकाल रहे हैं। वहीं गुरुवार के एपिसोड के बाद, यह स्पष्ट हो गया कि ‘अनुपमा’ को अपने परिवार और अपने प्यार यानी अनुज में से किसी एक को चुनना होगा। जबकि अब #MaAn के फैंस चाहते हैं कि अनुज और अनुपमा साथ रहें और अपने नए जीवन की शुरूआत करें। लेकिन ऐसा न होता देख दर्शक काफी निराश है। उन्हें ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आ रह है कि अनुपमा को शाह परिवार फिर से अपने ड्रामों की वजह से पीछे खींच रहा है।

https://twitter.com/yuvanaa9/status/1499588318668877824?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1499588318668877824%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Ftv-anupama-fans-angrey-on-makers-and-came-out-demand-to-boycott-rupali-ganguly-show-on-twitter-know-the-reasion-22518657.html

वहीं दूसरी ओर वह अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में आगे बढ़ रही है। बता दें कि अनुपमा को वापस लाने के लिए किंजल का सहारा लिया जा रहा है। क्योंकि किंजल यानी अनुपमा की बहू प्रेग्नेंट हैं और इसी बात का फायदा उठा कर उन्हें इमोशनली मजबूर कर वापस बुलाने पर मजबूर किया जा रहा है। अब देखना होगा कि क्या वाकई मेकर्स फैंस की बात मानकर अनुपमा और अनुज को फिर से एक साथ दिखाएंगे। या फिर पहले की तरह ही वह अपने परिवार के षड्यंत्रों का शिकार होती रहेंगी।

Also Read : Rakul Preet With Jackky Bhagnani Attend Pre Birthday Bash Of Nimrat Kaur

Connect With Us : Twitter Facebook

 

Tags:

AnupamaaTwitter
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue