Hindi News / Entertainment / Arbaaz Shura Video Arbaaz Khan Spotted On A Romantic Dinner Date With Shura Khan People Trolled

Arbaaz-Shura Video: शूरा खान संग रोमांटिक डिनर डेट पर स्पॉट हुए अरबाज खान, लोगों ने इस वजह से कर दिया ट्रोल

India News (इंडिया न्यूज़), Arbaaz Khan and Shura Khan Video: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी। बता दें कि अरबाज खान, शूरा खान (Shura Khan) संग शादी के बाद से काफी चर्चा में हैं। इस कपल की एक बाद एक कई […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Arbaaz Khan and Shura Khan Video: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी। बता दें कि अरबाज खान, शूरा खान (Shura Khan) संग शादी के बाद से काफी चर्चा में हैं। इस कपल की एक बाद एक कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। अरबाज खान शादी के बाद से कई बार अपनी वाइफ शूरा खान संग डिनर डेट पर स्पॉट हो चुके हैं। अब इसी बीच अरबाज खान और शूरा खान का एक नया वीडियो सामने आया है।

इस वीडियो में शूरा खान और अरबाज खान रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से शूरा खान को उनके फैशन सेंस के लिए खूब ट्रोल किया जा रहा है।

‘ऐ राजा धीरे-धीरे खोली ब्लाउज…’, अंजना सिंह संग रोमांस में डूबे नजर आए  खेसारी लाल यादव, VIDEO देख हो जाएंगे पानी-पानी

Arbaaz Khan and Shura Khan Video

डिनर डेट पर निकले अरबाज खान-शूरा खान

आपको बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान शादी के बाद कई बार डिनर डेट पर जा चुके हैं। इसी बीच अरबाज खान और शूरा खान का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अरबाज और शूरा एक-दूसरे का हाथ पकड़े दिखाई दिए। इस वीडियो में शूरा और अरबाज डिनर डेट से बाहर आते हुए दिखाई दिए। वायरल हो रहे इस वीडियो में ये कपल एक जैसी शर्ट में नजर आया। लेकिन शूरा खान इस दौरान शॉर्ट पैंट में दिखाई दीं। इसके साथ ही शूरा खान और अरबाज खान का ये वीडियो सामने आते ही ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस वजह से ट्रोल हुईं शूरा खान

इस वीडियो में अरबाज खान की वाइफ शूरा खान का फैशन सेंस लोगों को खास पसंद नहीं आ रहा है। लोग इस वीडियो पर कमेंट करते हुए शूरा खान से पूछ रहे है, ‘आपकी पैंट कहा चली गई?।’ दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘शूरा खान से अच्छी तो मलाइका अरोड़ा हैं।’ तो किसी ने शूरा खान की हाइट को लेकर ट्रोल किया। इसके अलावा ऐज गैप को लेकर भी अरबाज खान और शूरा खान को ट्रोल किया गया।

 

Read Also:

Tags:

Arbaaz KhanBollywood NewsEntertainment NewsShura Khanअरबाज खानएंटरटेनमेंट न्यूजबॉलीवुड न्यूज़
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue