Hindi News / Live Update / Archana Gautam Has Been Evicted From The Bigg Boss House Archana Is Evicted From The House After Which It Is Trending To Bring Archana Back To The Show On Twitter

ट्वि्टर पर ट्रेंड हो रहा अर्चना को शो में वापस लाओ, बिग बॉस में फिर होगी Archana की एंट्री

Bigg Boss 16 : बिग बॉस के घर से अर्चना गौतम को निकाल दिया गया है. अर्चना घर से बेघर हो गई है। जिसके बाद ट्वि्टर पर अर्चना को शो में वापस लाओ ट्रेंड कर रहा है. शो में आर्चना ने कई लोगों का दिल जीता है, अपनी आवज हो से लोगों को अपना फैंन […]

BY: Swati Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Bigg Boss 16 : बिग बॉस के घर से अर्चना गौतम को निकाल दिया गया है. अर्चना घर से बेघर हो गई है। जिसके बाद ट्वि्टर पर अर्चना को शो में वापस लाओ ट्रेंड कर रहा है. शो में आर्चना ने कई लोगों का दिल जीता है, अपनी आवज हो से लोगों को अपना फैंन बनाना हो या फिर अपनी मस्ती से, जैसे ही उनके फैंस को उनके बेघर होने कि खबर मिली सब ही काफी परेशान नजर आए।

बिग बॉस के घर में बीते दिनों अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के बीच घमासान लड़ाई हुई. मामला इतना आगे बढ़ गया कि अर्चना ने गुस्से में शिव का गला दबा दिया. बता दें कि अर्चना शिव के खिलाफ भद्दे कमेंट कर रही थी, इससे वह नाराज हो गए और उन्होंने अर्चना के साथ जुबानी जंग छेड़ दी. उनकी लड़ाई बदसूरत हो गई और अर्चना की शिव के साथ शारीरिक लड़ाई हो गई थी, यहां तक कि बिग बॉस ने शिव से उनकी राय भी जानी थी, जिसपर उन्होंने कहा कि वह उन्हें बाहर करना चाहते हैं. जिसके बाद उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा गया. उनके फैंस को जब ये खबर मिली तो उन्होनें मेकर्स से दिया कि या तो अर्चना को वापस लाया जाए, नहीं तो वे शो देखना बंद कर देंगे. हालांकि बिग बॉस मेकर्स की ओर से अभी तक कुछ भी अधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है. इधर घर के बाहर फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है। और ट्वि्टर पर अर्चना को शो में वापस लाओ ट्रेंड कर रहा है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

शो का ये सीजन होगा फ्लॉप

वही अब ये खबरें आ रही है कि अर्चना गौतम को रियलिटी शो में वापस लाया जाएगा. जी हां शुक्रवार के वार में वह घर में दिखाई देंगी अर्चना. होस्ट सलमान खान उनसे बात करेंगे. जब से ये बात सोशल मीडिया पर फैली है कि अर्चना को मारपीट के कारण घर से निकाल दिया गया है. तभी से ट्विटर पर अर्चना को वापस लाओ ट्रेंड करने लगा. फैंस कहने लगे कि या तो उन्हें वापस लाया जाए, नहीं तो वे शो देखना बंद कर देंगे. फैंस ने तो यहां तक कह दिया है कि अर्चना को देखकर बिग बॉस में मजा आता था. वो नहीं रहेगी तो मैं भी शो को नहीं देखने वाला, ये सीजन फ्लॉप हो जाएगा.

क्या अर्चना शो में वापस आएंगी

वैसे बता दें कि अगर अर्चना शो में वापस आती है तो यह पहली बार नहीं होगा, जब किसी प्रतियोगी को शारीरिक रूप से हिंसक होने के बाद शो में वापस लाया गया है. बिग बॉस के सीजन आठ में, अभिनेता पुनीत इस्सर आर्य बब्बर के बीच लड़ाई हुई थी. हालांकि बाद में उन्होंने शो में दोबारा एंट्री की. कुशाल टंडन को शो के सातवें सीजन में वीजे एंडी के साथ शारीरिक तकरार के बाद घर छोड़ने के लिए कहा गया था. पुनीत की तरह उन्होंने भी दोबारा एंट्री की। जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि अर्चना शो में वापस आ सकती है।

 

Tags:

Archana GautamBigg BossBIGG BOSS 16

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue