होम / Archana Puran Singh Birthday कभी शादी नहीं करना चाहती थीं मिस ब्रिगैंजा

Archana Puran Singh Birthday कभी शादी नहीं करना चाहती थीं मिस ब्रिगैंजा

Prachi • LAST UPDATED : September 26, 2021, 8:54 am IST

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Archana Puran Singh Birthday एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने अपने करियर की शुरूआत बतौर मॉडलिंग की थी। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। फिल्म कुछ कुछ होता है में उन्होंने मिस ब्रिगैंजा का किरदार निभाया था। जिसके बाद वह हर जगह छा गई थीं। Archana Puran Singh अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में बनी रही हैं। Archana Puran Singh का जन्म 26 सितंबर 1962 को देहरादून में हुआ था। अर्चना पूरन सिंह ने दो शादी की थी। अर्चना ने साल 1992 में परमीत सेठी (Parmeet Sethi)
से दूसरी शादी की थी। लेकिन उन्होंने अपनी शादी के बारे में कई सालों तक किसी को नहीं बताया था।

Archana Puran Singh Birthday पहली शादी के बाद प्यार से भरोसा भी उठ गया था

दरअसल Archana Puran Singh की जिंदगी में में Parmeet Sethi के आने काफी उतार-चढ़ाव आए थे। वह पहली शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं थीं। तलाक के बाद वह बुरी तरह से टूट चुकी थीं उनका प्यार से भरोसा भी उठ गया था। उन्होंने कभी सोचा नहीं था मगर कभी नहीं सोचा था कि मैं दूसरी बार शादी करुंगी। अर्चना पूरन सिंह ने बताया था कि उनकी पहली मुलाकात परमीत सेठी के एक पार्टी में हुई थी। इसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी और ये दोस्ती प्यार में बदल गई थी। जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था।

चार सालों तक डेट करने के बाद Archana ने परमीत से शादी कर ली थी। लेकिन परिवार की रजामंदी न मिलने के कारण अर्चना और परमीत ने अपनी शादी को चार सालों तक छिपाया था। कॉमेडी शो की जज Archana Puran Singh ने इंडस्ट्री में काफी लंबा समय तय कर लिया है। अर्चना ग्लैमरस एक्ट्रेस के रुप में भी जानी जाती है। अर्चना पूरन सिंह को टीवी की धर्मेंद्र तक कहा जाता है और उनकी तुलना मजाक-मजाक में ही सही लेकिन मर्दों से की जाने लगी है। अर्चना के दो बेटे भी है जिनका नाम आयुष्मान और आर्यमान सेठी है।

Read More : Upcoming Twist in Anupama डांस फ्लोर पर एक दूसरे को चैलेंज देंगे वनराज और अनुज

Connect Us : Twitter facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

US TikTok Ban: टिकटॉक के जनरल काउंसल छोड़ेंगे पद, अमेरिकी कानून से लड़ने पर करेंगे ध्यान केंद्रित -India News
Shahnawaz Hussain: पिछड़े वर्ग में मुस्लिमों को जानबूझकर शामिल किया गया, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का दावा -India News
Jairam Ramesh: ‘कांग्रेस वीवीपैट के अधिक से अधिक उपयोग पर अभियान जारी रखेगी’, जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी जानकारी -India News
Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ और मिथुन राशियों के लिए आज का दिन लाभकारी, मिलेगी बड़ी खुशखबरी- Indianews
Lok Sabha Election: राजस्थान में दूसरे चरण में 64.6% मतदान दर्ज, बाड़मेर में सबसे अधिक 74.25% वोटिंग- Indianews
PM Modi Road Show: बरेली में पीएम मोदी ने किया रोड शो, सीएम योगी भी रहे मौजूद -India News
West Bengal board: पश्चिम बंगाल बोर्ड के कक्षा 10वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानें सही तारीख व टाइमिंग- Indianews
ADVERTISEMENT