Arijit Singh: अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगर के तौर पर रिटायरमेंट का एलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टारग्राम पर इसका एलान किया है.
arijit singh retire
Arijit Singh: बॉलीवुड फिल्मों में अपने सुरीले रोमांटिक गानों के लिए मशहूर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायर होने का फैसला किया है. 38 साल के अरिजीत ने 27 जनवरी को इंस्टारग्राम पर इसकी पुष्टि की. यह उनके लेटेस्ट गाने बैटल ऑफ गलवान के ‘मातृभूमि’ के सोशल मीडिया पर रिलीज होने के कुछ दिनों बाद हुआ है. रिटायरमेंट की वजह पता नहीं चली है. हालांकि, अरिजीत ने साफ किया कि वह म्यूजिक बनाना बंद नहीं करेंगे.
दो बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके अरिजीत ने पुष्टि की कि 2026 में उनके गाने रिलीज होंगे, लेकिन अब वह नई फिल्में साइन नहीं करेंगे. उन्होंने यह घोषणा इंस्टाग्राम पर की है.
इंस्टाग्राम पर अरिजीत ने लिखा कि नमस्ते, आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं. मैं इतने सालों तक श्रोताओं के तौर पर मुझे इतना प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब से मैं प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया काम नहीं लूंगा. मैं इसे खत्म कर रहा हूं. यह एक शानदार सफर था.
उन्होंने आगे कहा कि भगवान मुझ पर बहुत मेहरबान रहे हैं. मैं अच्छे म्यूजिक का फैन हूं और भविष्य में एक छोटे से कलाकार के तौर पर और सीखूंगा और खुद से और भी बहुत कुछ करूंगा.
आपके सभी सपोर्ट के लिए फिर से धन्यवाद. मुझे अभी भी कुछ पेंडिंग काम पूरे करने हैं, मैं उन्हें पूरा करूंगा. इसलिए इस साल आपको कुछ रिलीज़ मिल सकती हैं. बस यह साफ कर दूं कि मैं म्यूजिक बनाना बंद नहीं करूंगा. अरिजीत को आशिकी 2 के गाने ‘तुम ही हो’ से रातों-रात सफलता मिली, जिसे आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर पर फिल्माया गया था. कई लोगों ने उन्हें नई पीढ़ी की रोमांटिक आवाज़ के तौर पर पहचाना. ‘तुम ही हो’ की सफलता के बाद कई चार्टबस्टर गाने आए जैसे ‘ऐ दिल है मुश्किल टाइटल ट्रैक’, ‘अपना बना ले’, ‘हवाएं’, ‘सजनी’, ‘वे माही’, ‘गहरा हुआ’, और लेटेस्ट ‘घर कब आओगे’.
अपने प्लेबैक सिंगिंग करियर के दौरान अरिजीत ने बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीते – पहला पद्मावत (2018) के ‘बिनते दिल’ के लिए 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में और दूसरा ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा (2022) के ‘केसरिया’ के लिए 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में उन्हें संगीत में उनके योगदान के लिए जनवरी 2025 में भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था.
कोलकाता में जन्मे अरिजीत सिंह अपनी लोकप्रियता के बावजूद लाइमलाइट से दूर रहे. वह कॉन्सर्ट और लाइव शो के माध्यम से अपने फैंस से जुड़े. उनकी शादी 2014 से कोयल रॉय से हुई है. उनके कोई बच्चे नहीं हैं.
Boeing 787-9 Dreamliner: मंगलवार को एयर इंडिया ने अपने पहले कस्टम-बिल्ट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर के इंटीरियर को…
K M Cariappa Profile: भारत की आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी…
Iran News: ईरान में एक मिलिट्री ठिकाने पर धमाके की खबर है, ऐसी खबरें हैं…
Arijit Singh Journey: सिंगर अरिजीत सिंह ने आज अपने प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपने…
Rohini Acharya on Tejashwi Yadav: बिहार चुनाव में मिली हार के बाद लालू परिवार की…
बॉलीवुड डीवा दिशा पाटनी और मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर के अफेयर की चर्चा अब जोरों…