(दिल्ली) : बॉलीवुड के स्टार कपल अथिया शेट्टी और केएल राहुल अब फाइनली एक दूसरे के हो गए हैं। दोनों ने सोमवार 23 जनवरी दोपहर करीब चार बजे एक दूसरे संग सात फेरे लिए। परिणय सूत्र में बंधने के बाद अब ये कपल अपनी जिंदगी के अगले पड़ाव पर साथ चलने के लिए तैयार हो गए हैं। मालूम हो, शादी के बाद हाल ही में अथिया शेट्टी ने अपनी शादी की पहली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरें शेयर करने के साथ ही ये वायरल भी होने लगी है। ऐसे में लोगों की नजरें अथिया और उनके दूल्हे के वेडिंग आउटफिट्स पर टिकी हुई हैं।
बता दें, अथिया शेट्टी और केएल राहुल अपने शादी के जोड़ों में खूब जच रहे है। दोनों के वेडिंग आउटफिट की जमकर तारीफ हो रही है। ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि आखिर इतने खूबसूरत और रॉयल जोड़े को किसने तैयार किया है। तो आपका सस्पेंस खत्म करते हुए बता दें कि अथिया और राहुल के आउटफिट्स को एक ही डिजाइनर ने तैयार किया है। जी हां। अनामिका खन्ना नाम की डिनाइनर ने इस आउटफिट को डिजाइन किया है। जिसपर लोगों को नजरें टिकी हुई हैं। निगाहें ऐसी जो एक बार टिकने के बाद हटने का नाम नहीं ले रही।
Athiya-KL Rahul
आपको बता दें अथिया और केएल राहुल की तरह बॉलीवुड के और भी तमाम सेलेब्स हैं जिनके वेडिंग आउटफिट्स को अनामिका खन्ना ने ही डिजाइन किया था। मालूम हो, अपनी शादी में एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी अनामिका खन्ना का डिजाइन किया आउटफिट ही कैरी किया था। इसके अलावा शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत ने भी अपनी शादी पर इसी डिजाइनर का आउटफिट पहना था। वहीं, इस लिस्ट में रिया कपूर का भी नाम शामिल हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.