Hindi News / Live Update / Athiya Shetty Was Spotted Outside The Salon For The First Time After Marriage

शादी के बाद पहली बार सैलून के बाहर स्पॉट हुई अथिया शेट्टी, कैजुअल लुक में एटीट्यूड दिखाती एक्ट्रेस को सुनाई खरी-खोटी

Athiya Shetty First Public Appearance After Marriage: बॉलीवुड के फेमस एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने हाल ही में क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) से शादी की है। दोनों की शादी की फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इस कपल ने 23 जनवरी को […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
ADVERTISEMENT

Athiya Shetty First Public Appearance After Marriage: बॉलीवुड के फेमस एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने हाल ही में क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) से शादी की है। दोनों की शादी की फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इस कपल ने 23 जनवरी को खंडाला के फार्म हाउस में सात फेरे लिए थे। अब शादी के बाद केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर प्री वेडिंग फंक्शन की कईं तस्वीरें शेयर की हैं। लोकिन इस बीच अथिया किसी और वजह से सुर्खियों में आ गईं हैं और साथ ही वो ट्रोल भी हो गईं हैं।

अथिया की शादी के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस

आपको बता दें कि शादी के बाद अथिया ने शनिवार को अपनी पहली पब्लिक अपीयरेंस दी। बी टाउन की इस नई नवेली दुल्हन शादी के बाद पहली बार पब्लिक अपीरियंस देते देखा गया। लेकिन अथिया किसी नई दुल्हन की तरह हाथ में चूड़ी और मांग में सिंदूर पहने नहीं, बल्कि ग्लैमरस लुक में पब्लिक प्लेस पर स्पॉट की गईं हैं।

शादी के बाद पहली बार सैलून के बाहर स्पॉट हुई अथिया शेट्टी, कैजुअल लुक में एटीट्यूड दिखाती एक्ट्रेस को सुनाई खरी-खोटी

Athiya Shetty First Public Appearance After Marriage.

इस लुक में नज़र आईं अथिया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अथिया को सैलून के बाहर देखा गया है। उनके हाथों पर अभी भी मेहंदी रची हुई है। वो डेनिम और शर्ट में एकदम कैजुअल और सादे लुक में नज़र आ रही हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोगों ने उनके लुक और एटीट्यूड को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहें हैं।

दरअसल, सैलून से बाहर निकलने के बाद अथिया को पैपराजी ने बधाई दी, लेकिन उन्होंने कुछ खास रिएक्शन नहीं दिया। जिस वजह से पब्लिक ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई है।

लोगो ने दिए ये रिएक्शन

अथिया का सामने आए इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र ने कमेंट कर लिखा, ‘यह किस चीज का इतना घमंड दिखा रही हैं।’ दूसरे ने कमेंट कर लिखा, ‘इस तरह से एक्टिंग कर रही हैं जैसे यह दुनिया की सबसे बड़ी एक्ट्रेस हैं।’ इसके साथ ही अथिया के कैजुअल और सादे लुक को देख कर भी कुछ लोगो ने ट्रोल कर दिया है।

एक यूज़र ने लिखा, ‘इनको शादी के बाद इनकी सास सिंदूर, मंगलसूत्र, बिछिया, साड़ी, पायल यह सब करने को नहीं बोलतीं? यह सिर्फ हमारे वाले सासों का ही काम है? ऐसी सास मिलने के लिए कितने सोमवार करने पड़ते हैं?”

Tags:

Athiya ShettyAthiya Shetty and KL Rahulathiya shetty kl rahul marriageathiya shetty weddingKL Rahul and Athiya Shettykl rahul and athiya shetty marriageKL Rahul And Athiya Shetty Weddingkl rahul athiya shettykl rahul athiya shetty marriageKl rahul athiya shetty wedding

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT