<
Categories: मनोरंजन

Beatriz Taufenbach कौन हैं, जो गूगल पर तेजी से की जा रहीं सर्च; कार में एक्टर संग ‘इंटीमेट’ हुईं तो मचा बवाल

Toxic Actress Beatriz Taufenbach: इंस्टाग्राम पर 2000 से भी कम फॉलोअर्स वाली एक्ट्रेस बीएट्रिज टाउफेनबैक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है.

Toxic Actress Beatriz Taufenbach: साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार यश की मच अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचा रहा है. 2 मिनट 52 सेकेंड के ‘टॉक्सिक’ इस टीजर में जबरदस्त एक्शन नजर आ रहा है. इसके साथ ही एक्टर यश के कई इंटीमेट सीन्स भी हैं. टीजर में एक खूबसूरत एक्ट्रेस भी यश के साथ इंटीमेट होती नजर आ रही है. चंद सेकेंड का यह इंटीमेट सीन और इसमें शामिल खूबसूरत लड़की अचानक सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग तेजी से इस लड़की का नाम और पहचान तलाश करने में जुट गए हैं. इस स्टोरी में हम बताएंगे कि कौन है यह एक्ट्रेस और कहां की रहने वाली है?

आखिरकार फिल्म डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने इंस्टाग्राम पर इस खूबसूरत एक्ट्रस को लेकर खुलासा किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि ‘टॉक्सिक’ की इंटीमेट ब्यूटी नताली बर्न नहीं बल्कि बीएट्रिज टाउफेनबैक हैं. डायरेक्टर का ये खुलासा फैंस के लिए टीजर का सबसे बड़ा सरप्राइज है साथ ही एक्ट्रेस को लेकर सस्पेंस भी खत्म हो गया है. 

हॉलीवुड स्टार नताली बर्न को लेकर भ्रम

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यह एक्ट्रेस हॉलीवुड स्टार नताली बर्न हैं. ज्यादातर लोगों ने मान भी लिया कि यह एक्ट्रेस नताली बर्न हैं. कई घंटों तक इसको लेकर भ्रम बना रहा. लोग यही मानते रहे कि नताली बर्न ही हैं, जो ‘टॉक्सिक’ फिल्म में यश के साथ नजर आएंगी. 

Beatriz Taufenbach actress

कब रिलीज होगी यश की ‘टॉक्सिक’

KGF फेम यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ के बारे में मेकर्स की ओर से ही जानकारी शेयर की जा चुकी है. इसमें बताया गया है कि यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में धमाका करेगी. यह अलग बात है कि फिल्म ‘टॉक्सिक’ को कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में शूट किया गया है. बावजूद इसके यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम के साथ दूसरी अन्य कई भाषाओं में भी डब की गई है.

कौन हैं बीएट्रिज टाउफेनबैक?

बीएट्रिज टाउफेनबैक (Beatriz Taufenbach) हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. तस्वीरों से उनको अक्सर सोशल मीडिया पर गलती से नताली बर्न (Natalie Burn) समझ लिया जाता था. अब फिल्म की डायरेक्टर ने पुष्टि की है कि वह बीट्रिस ही हैं, जो ‘टॉक्सिक’ में यश के साथ हैं. बीएट्रिज टाउफेनबैक के बारे में ज्यादा जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं है. उनका सोशल मीडिया अकाउंट भी प्राइवेट है. इंस्टाग्राम पर बीएट्रिज टाउफेनबैक के 2 हजार के अंदर ही फॉलोअर्स हैं. यहां पर बता दें कि 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ में तारा सुतारिया, रुक्मिणी वसंत, नयनतारा, कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी अहम रोल में नजर आएंगी.

JP YADAV

जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है. अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं.कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. सामाजिक मुद्दों पर 'रेडी स्टडी गो' नाटक हाल ही में प्रकाशित हुआ है. टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है. वर्तमान में indianews.in में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत हैं.

Recent Posts

ना दवा, ना जिम…सिर्फ 48 घंटे और एक कटोरी ओट्स,दो दिन में दिखा कमाल! इस डाइट से 10% तक घटा कोलेस्ट्रॉल

Colesterol Reduction:  एक नई स्टडी के अनुसार, सिर्फ 48 घंटे तक अपनाई गई ओट्स आधारित…

Last Updated: January 31, 2026 12:58:05 IST

OnePlus 15R vs OPPO Reno15 में से कौन है ज्यादा दमदार और फीचर्स वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत में कितना अंतर

दोनों ही कंपनियों द्वारा हाई एंड फीचर्स होने का दावा किया जा रहा है. आइए…

Last Updated: January 31, 2026 12:56:27 IST

RRB Group D Admit Card 2026 Released: रेलवे ग्रुप डी एडमिट कार्ड rrbapply.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RRB Group D Admit Card 2026 Released: रेलवे ग्रुप डी का एडमिट कार्ड जारी हो…

Last Updated: January 31, 2026 12:38:25 IST