ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Bhojpuri Singer Sneha Upadhya : एक्ट्रेस स्नेहा उपाध्याय 'घुंघरू टूट जावेगा' गाने पर थिरकती नजर आईं

Bhojpuri Singer Sneha Upadhya : एक्ट्रेस स्नेहा उपाध्याय 'घुंघरू टूट जावेगा' गाने पर थिरकती नजर आईं

BY: Kanchan Rajput • LAST UPDATED : February 5, 2022, 2:38 pm IST
ADVERTISEMENT
Bhojpuri Singer Sneha Upadhya : एक्ट्रेस स्नेहा उपाध्याय 'घुंघरू टूट जावेगा' गाने पर थिरकती नजर आईं

Bhojpuri Singer Sneha Upadhya

Bhojpuri Singer Sneha Upadhya

Bhojpuri Singer Sneha Upadhya : भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस स्नेहा उपाध्याय ने रितेश पांडे के गाने ‘हैलो कौन’ के जरिये लाखों फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली है।

अक्सर स्नेहा अपने फैंस के लिये रील या फोटोज पोस्ट कर उनका आकर्षण बनाए रखती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस स्नेहा उपाध्याय ने हरियाणा की प्रसिद्ध डांसर और सिंगर सपना चौधरी के फेमस गाने ‘घुंघरू टूट जावेगा’ पर कमर मटकाते हुए अपने धमाकेदार अंदाज में भोजपुरियों के दिल में आग लगा दी है।

वीडियो देख फैन्स अवाक रह गए

स्नेहा उपाध्याय ने सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गाने पर ‘घुंघरू टूट’ जावेगा पर कमाल के डांस मूव्स करें हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो भी पोस्ट किया।

इस वीडियो में स्नेहा उपाध्याय ने एक शॉर्ट ड्रेस पहना हैं। उनके साथ इस वीडियो में एक और व्यक्ति भी डांस स्टेप करता नजर आ रहा है उनका यह डांस वीडियो अब बहुत अधिक वायरल हो रहा है।(Bhojpuri Singer Sneha Upadhya )

उन्होंने वीडियो शेयर करने के साथ ही ‘घुंघरू टूट जावेगा’ बहुत प्यारा सा कैप्शन भी दिया है फैंस वीडियो देखकर इनके ऊपर लट्टू हो गए हैं और इनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

एक फैंस ने वीडियो को देखकर लिखा कि आप बहुत अच्छा डांस करती हो वहीं दूसरी तरफ एक व्यक्ति डांस की वीडियो को देखकर अवाक हो गया और उसने हार्ट और फायर वाली इमोजी भेज दी इससे पता चला हैं कि स्नेहा एक अच्छी सिंगर और बेहतरीन डांसर भी हैं।

‘हेलो कौन’ गाने ने 86 करोड़ व्यूज को पार कर लिया है।

पता चला है कि रितेश पांडे और स्नेहा उपाध्याय के ‘हैलो कौन’ गाने को 86 करोड़ से अधिक व्यूज हो चुके हैं। यह एक हिट गाना बना चुका है। (Hello Kaun song crosses 86 crore views)
इस साल 2019 में रिद्धि को म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था।

‘घुंघरू टूट जावेगा’ ने 12 करोड़ व्यूज को पार किया।

सपना चौधरी के गाने ‘घुंघरू टूट जावेगा’ की बात की जाए तो उनके इस गाने को साल 2021 में रिलीज किया गया था और इसे गाने को 12 करोड़ से भी अधिक व्यूज मिल चुके थे। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने डांस मूव्स और कमाल के एक्सप्रेशन्स से फैंस को अपना दीवाना बनाया लिया था।(‘Ghungroo Tut Jawega’ crosses 12 crore views)
अब फैंस के बीच इनकी शानदार कैमिस्ट्री कमाल कर रही है।

Bhojpuri Singer Sneha Upadhya

Read More: Kangana Ranaut To Debut On OTT रियलिटी शो को होस्ट करेंगी एक्ट्रेस

Read More: Prabhas Starrer Radhe Shyam New Release Date अब इस दिन थियेटर्स में दिखेगी मूवी

Read More: Netflix First Arabic Movie Ashab Wala Aaz मुस्लिम देशों में फिल्म को लेकर मचा है बवाल, यह है वजह

Connect Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT