India News (इंडिया न्यूज़), Bhumi Pednekar, दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भक्षक को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और यह फिल्म 9 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले भूमि ने अपनी कमजोरी के बारे में खुलकर बात की है।
मीडिया से बातचीत करते हुए भूमि ने रिवील किया कि सोशल मीडिया ट्रोलिंग उन पर काफी ज्यादा असर करती है। जिसमें उन्हें कहा जाता है कि आखिर वह गिनी चुनी फिल्में ही क्यों करती है। इस पर उन्होंने बात करते हुए कहा मुझे लगता है कि मैं कुछ फिल्में इसी लिए चुनती हूं क्योंकि मुझ में इनसिक्योरिटी की कमी है। मुझे लगातार कहा जाता है कि यह देख कैसी दिख रही है। वह देख तेरे यह बॉडी पार्ट कैसा दिख रहा है। Bhumi Pednekar
View this post on Instagram
इसके आगे इंटरव्यू में भूमि ने कहा, “इंटरनेट बहुत हर्ष हो सकता है और मैं अपने लेवल पर पूरी कोशिश करती हूं कि मेरी मेंटल हेल्थ पर इसका असर न पड़े, लेकिन ऐसा होता नहीं है। मैं वाकई में कोशिश करती हूं कि मुझ पर इसका असर ना हो लेकिन कहीं ना कहीं वह एक-दो मिनट के लिए लगता है कि अच्छा ऐसा लग रहा है क्या लेकिन मैं उसे पाल से आगे निकल जाती हूं”
भक्षण की कहानी के बारे में बताएं तो यह क्राइम सस्पेंस फिल्म है। जिसमें भूमि पेडनेकर एक जनरलिस्ट की किरदार को निभा रही है। फिल्म एक शेल्टर होम की कहानी है, जिसमें लड़कियों के जीवन को दिखाया गया है। इसमें भूमि एक खौफनाक राज से पर्दा उठाती है और कई लड़कियों की जान बचाती है। फिल्म में भूमि के अलावा आदित्य श्रीवास्तव, विभी छिब्बर और साई तम्हाणकर जैसे सितारे शामिल है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.