बिग बॉस 11 बिग बॉस का पहला ऐसा सीजन था जिसकी वोटिंग वूट के माध्यम से की गयी थी. यह आठवीं बार था जब सलमान खान ने इस शो की मेजबानी की. इस शो को पड़ोसी बजाएंगे बारह के नाम से भी जाना जाता है.
big boss season 11
बिग बॉस 11 बिग बॉस का पहला ऐसा सीजन था जिसकी वोटिंग वूट के माध्यम से की गयी थी. भारत का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 11 को सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया था. यह आठवीं बार था जब सलमान खान ने इस शो की मेजबानी की. इस शो को पड़ोसी बजाएंगे बारह के नाम से भी जाना जाता है.
इस सीजन की थीम नेबर थी, जिसका हिंदी में अर्थ पडोसी होता है. इस सीजन की विजेता भाबीजी घर पर हैं सीरियल में अपने किरदार से प्रसिद्ध हुईं अभिनेत्री शिल्पा शिंदे हैं. इस शो के कुल 107 एपिसोड थे जो 1 अक्टूबर 2017 से 14 जनवरी 2018 तक मूल रूप से कलर्स टीवी पर रिलीज हुआ था.
यह बिग बॉस का दूसरा सीजन था जो वूट पर प्रसारित हुआ था. सीजन 10 की तरह, इस सीजन में भी दर्शकों को अनसीन अनदेखा, कटलेस और एक नए वीकेंड स्पेशल, बिग बज जैसे अतिरिक्त कार्यक्रम भी देखने को मिले. इस सीजन में बिग बॉस की आंख का लोगो भी बदल गया था. इस बार आंख के दो रंग थे – सफेद और पीला. लेंस आंख के केंद्र में अलग से स्थित था. आंख को तिरछे दो भागों में काटा गया था, जिनके दोनों किनारों पर दरारें थीं. इस सीजन की थीम ‘पड़ोसी थीम’ पर आधारित थी जिसमें घर के चार सदस्यों को दूसरे घर में जाकर कठिन टास्क पूरे करने होते थे.
इस सीजन के प्रीमियर की रात “सुल्तानी अखाड़ा” नाम से एक नया सेगमेंट पेश किया गया. इस सेगमेंट में, दो घरवाले सलमान खान के साथ “वीकेंड का वॉर” के दौरान टास्क में एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हैं. प्रतियोगिता में दो राउंड होते हैं. पहले राउंड में दोनों घरवालों के बीच बहस होती है, जबकि दुसरे राउंड में हल्की कुश्ती की प्रतियोगिता होती है. दोनों राउंड में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले घरवाले को विजेता घोषित किया जाता है.
बिग बॉस सीजन 11 में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी मेहमान के तौर पर आये. ज्यादातर सेलिब्रिटीज अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आये थे. इसमें प्रीमियर पर जुड़वां 2 मूवी की स्टार कास्ट आयी थी. इसके बाद भी अलग-अलग एपिसोड्स पर अलग-अलग गेस्ट्स आते रहे, जिसमें गोलमाल अगेन की स्टार कास्ट, फिरंगी के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा, पद्मावत के प्रचार के लिए दीपिका पादुकोण आदि प्रमुख थे.
सीजन 11 में मूल रूप से 18 कंटेस्टेंट आये थे और गायिका ढिंचैक पूजा की एंट्री वाइल्ड कार्ड से हुई थी. इस शो की विजेता भाभीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी यानि शिल्पा शिंदे थीं, जबकि अभिनेत्री हिना खान रनर अप थीं. शिल्पा शिंदे ने 44 लाख रुपये की प्राइज मनी भी जीती थी.
सुबह 6 बजे, नेशनल ऑयल कंपनियाँ (OMCs) अपडेटेड कीमतों की घोषणा करती हैं. ये कीमतें…
Today panchang 19 January 2026: आज 19 जनवरी 2026, रविवार का दिन हिंदू पंचांग के…
आयशा खान के नए मॉडर्न और कैजुअल लुक ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी…
अनुपम खेर (Anupam Kher) और बोमन ईरानी (Boman Irani) अपनी सुपरहिट फिल्म 'खोसला का घोंसला…
टीवी स्टार तेजस्वी प्रकाश ने अपने लेटेस्ट इवेंट लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा…
Indian designer controversy in Pakistan: जुनैद सफदर और शानजेह अली के निकाह के 24 घंटे के…