संबंधित खबरें
साथ निभाना साथिया की गोपी बहू बनी मां, आंगन में गूंजी किलकारियां, घर आया 'बेबी गर्ल या बेबी बॉय'?
पुष्पा 2 ने ध्वस्त किया बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड, एक के बाद एक फिल्मों को छोड़ रही पीछे, दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा अल्लू अर्जुन का जादू
70 साल के इस एक्टर पर आया 31 साल की हसीना का दिल? तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हैरान रह गए फैंस
‘लापता लेडिस’ ऑस्कर से बाहर, अब क्यों इस विदेशी महिला डायरेक्टर से है भारतीयों को उम्मीद?
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुइ 'लापता लेडीज', 7.2 रेटिंग के साथ इस हिंदी फिल्म ने बनाइ अपनी जगह, जानें क्या है मर्डर मिस्ट्री!
महाभारत पर फिल्म बनाने से क्यों डरते हैं आमिर खान! अपडेट मांगने पर कह गए बड़ी बात!
India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 में ईशा, समर्थ और अभिषेक के बीच काफी बार झगड़ा देखने को मिला है। जिसमें अभिषेक को घर से बाहर भी निकल गया था लेकिन उनकी दोबारा शो के एंट्री हो गई। बता दे कि ईशा अभिषेक पहले रिलेशनशिप में थे लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। जिसके बाद समर्थ ईशा की जिंदगी में आए और यह पूरा रिश्ता काफी कॉम्प्लिकेटेड है। वही हाल में ही शो के अंदर ईशा के फादर को देखा गया जो उन्हें समझाने हुए नजर आए।
बता दें की शो में ईशा की बॉयफ्रेंड समर्थ भी मौजूद है। जिनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। जिसके बाद से घर के अंदर चीज खराब होने लगी। शुरुआत में तो ईशा ने उन्हें बॉयफ्रेंड के रूप में स्वीकार नहीं किया, लेकिन बाद में उन्होंने माना कि वह उनके बॉयफ्रेंड है। समर्थ ईशा से काफी नाराज थी लेकिन बाद में वह मान गए। हालांकि समर्थ ईशा और अभिषेक की लड़ाइयां रुकी नहीं।
वही शो के अंदर देखा गया कि काफी लंबे समय से ईशा और समर्थ अभिषेक को उकसा रहे थे। ऐसे में अभिषेक ने समर्थ को चांटा भी मारा था। जिस पर सलमान ने ईशा और समर्थ की डांट लगाई थी और मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाने पर भी उनके आलोचना की गई थी।
बता दे की फैमिली वीक के दौरान ईशा के पिता आशीष ने शो में एंट्री ली थी। जिसके बाद उन्होंने समर्थ से दूर रहने की उन्हें सलाह दी। उन्होंने कहा कि अपना गेम खेलो और समर्थ से दूर रहो। ऐसा लगा कि जैसे वह समर्थ को बिल्कुल पसंद नहीं करते है। Bigg Boss 17
एपिसोड के दौरान ईशा से उनके पिता ने साफ कहा कि उन्हें समर्थ दूर रहना होगा क्योंकि अभिषेक को भड़काकर समर्थ ने बहुत बड़ी गलती की है। उन्होंने कहा कि समर्थ ने भी शो करने का फैसला करके बहुत बड़ी गलती की, उन्हें समझना चाहिए था कि अगर समर्थ तुमसे प्यार करते हैं। तो उन्हें इस शो को नहीं करना चाहिए था।
View this post on Instagram
ईशा के पिता ने आयशा का उदाहरण देकर भी उनकी तुलना समर्थ सी की, उन्होंने कहा कि मुनव्वर फारुकी को बेनकाब करने के लिए शो में आई थी, लेकिन ऐसा लगता है कि उसे सिर्फ फेमस होने से मतलब है। उन्होंने यह भी कहा कि मुनव्वर की छवि को वह बर्बाद करना चाहती है। जब समर्थ ने एंट्री ली थी उसने तुम्हारे साथ भी कुछ ऐसा ही किया था।
ईशा के पिता ने उन्हें समझाया कि समर्थ शो के अंदर सिर्फ उनकी छवि को खराब करने के लिए आया है। अगर वह उनसे प्यार करता तो वह बाहर इंतजार करता और बाहर इस मामले को सुलझा था।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.