संबंधित खबरें
बोरिंग रिव्यूज़ के बीच दूसरे ही दिन फिल्म Chhaava की कमाई ने पकड़ी ऐसी रफ़्तार, तोड़े सारे रिकार्ड्स, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन!
'जान से मारने की धमकियां, मरीज बनकर मां से मिलने पहुंच रहे लोग', रणवीर इलाहबादिया ने बताई गायब होने के पीछे की सच्चाई
स्वेटशर्ट है या पोछा….? करण जौहर ने बना लिया अपना ये कौन सा हाल, हालात देखकर लोगों ने खूब उड़ाया मजाक
रणवीर इलाहाबादिया गायब, फोन बंद, पुलिस को नहीं मिल रहा कोई सुराग, समय रैना को भी मिला अल्टीमेटम
अपार्टमेंट में बनाया बंदी, 24 घंटे दिया पहरा… जहन्नुम बनी इस एक्ट्रेस की जिंदगी, किसने जमाने की निगाहों से बचाने के लिए बनाई कैदी?
‘उसके साथ जो हो रहा वो…’ Apoorva Mukhija को मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस की फ्रेंड ने ट्रोलर्स को लताड़ा
Bigg Boss 17 Promo
India News ( इंडिया न्यूज़ ), Bigg Boss 17 Promo, दिल्ली: सभी दिनों की तरह आज भी बिग बॉस 17 चर्चा में बना रहा। बता दें की जैसे जैसे दिन गुजार रहे है शो और भी इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है। ऐसे में बिग बॉस भी शो में लगातार नए-नए ट्विस्ट लाते जा रहे है, जिसे देख घर वालों के साथ दर्शकों के भी होश उड़ गए है। शो के अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो इसमें एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। जो की प्रोमो की मदद से पहले ही फैंस को हैरान कर चुका है।
बता दें कि सोशल मीडिया में बिग बॉस का नया प्रोमो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस ने नए ट्विस्ट के साथ मोहल्ले के तीनों मकानों को दोबारा खोलने का फैसला किया है। लेकिन मकान को अपना बनाने के लिए दो सदस्यों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
Promo #BiggBoss #AnkitaLokhande aur #VickyJain ko mila ek dusre ko nominate karne ka mauka pic.twitter.com/FeiRFSkrp5
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 5, 2023
प्रोमो के अदंर बिग बॉस को कहते हुए सुना जा सकता है की, ‘मकानों के खुलने का समय आ गया है’ इसके बाद अंकिता आर्काइव रूप में बैठी नजर आ रही हैं। यहां बिग बॉस उनसे पूछते हैं कि, ‘ये दिल का मकान आपका हो सकता है, लेकिन इसके लिए आपको विक्की को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट करना होगा’ इसके जवाब में अंकिता कह रही हैं कि, ‘नहीं मैं ऐसा नहीं करूंगी’
प्रोमो में आगे देखा गया की विक्की को दिमाग का मकान देने के लिए बिग बॉस उनके सामने भी शर्त रखते है। बिग बॉस विक्की से कह रहे हैं कि, ‘नील को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया था। अब उनकी जगह अंकिता को नॉमिनेट कर दीजिए’ ये सुन विक्की जैन सोच में पड़ जाते हैं।
जिसके बाद बिग बॉस विक्की का फैसला सभी घरवालों के सामने सुनाते नजर आ रहे हैं। अभी प्रोमो में उनका फैसला तो पता नहीं चलता लेकिन इस फैसले के बाद अंकिता और विक्की के बीच बहस शुरू हो जाती है। ऐसे में ये देखना खास होगा की विक्की ने क्या अंकिता को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है? या मामला कुछ और है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.