Hindi News / Entertainment / Bigg Boss 17 These Famous Actresses Came Out In Support Of Ankita Kamya Punjabi Gave Class

Bigg Boss 17: अंकिता के सपोर्ट में उतरे ये फेमस एक्ट्रेस, काम्या पंजाबी ने लगा दी क्लास

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 के घर में आए दिन कोई ना कोई हंगामा होता ही रहता है। जिस वजह से सुर्खियां बन जाती है। ऐसे में आप बिग बॉस फाइनल्स के करीब आ चुके हैं। इस बीच हर कोई टॉप 3 में अपनी जगह बनाने के लिए मशक्कत […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 के घर में आए दिन कोई ना कोई हंगामा होता ही रहता है। जिस वजह से सुर्खियां बन जाती है। ऐसे में आप बिग बॉस फाइनल्स के करीब आ चुके हैं। इस बीच हर कोई टॉप 3 में अपनी जगह बनाने के लिए मशक्कत कर रहा है। वही सोशल मीडिया पर भी कंटेस्टेंट्स के सपोर्ट में सेलिब्रिटीज उतर रहे हैं और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए पोस्ट भी कर रहे हैं।

सनी लियोन ने अंकिता को किया सपोर्ट

बड़े सितारों में कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के खेल को काफी पसंद करते हैं। जिसमें सनी लियोन की फेवरेट अंकिता लोखंडे है। उन्होंने अंकिता को सपोर्ट करते हुए उनके लिए खास पोस्ट भी शेयर करें। वही जनता की बात करें तो वह भी लगातार अंकिता को सपोर्ट कर रही है और उनके लिए वोट कर रही है। लोगों का कहना यह है कि अंकिता को ही यह शो जितना चाहिए ऐसे में सनी लियोन ने भी पोस्ट के जरिए कुछ ऐसा ही कहा।

पहली फिल्म में ही सलमान को दिल दे बैठी थी ये हसीना! इंडस्ट्री ने फेरा मुंह तो इस क्रिकेटर के लिए झट से बदला धर्म, अब बॉलीवुड से हुई गायब

Bigg Boss 17

बता दे कि अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में उतारते हुए सनी लियोन ने पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, “बिग बॉस 17 फाइनल्स के लिए ऑल द बेस्ट अंकिता लोखंडे मैं तुम्हारे साथ खड़ी हूं लड़की”

फैंस ने किया रिएक्ट

सनी लियोन की पोस्ट सोशल मीडिया पर आने के बाद फैंस ने भी उस पर लगातार कमेंट करने करते हुए अपना रिएक्शन दिया। एक फैन ने लिखा, “हां विनर अंकिता लोखंडे की है” वहीं दूसरे ने लिखा, “थैंक यू डियर सनी लियोन हम उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, हमें ज्वाइन करने के लिए शुक्रिया”

काम्या पंजाबी ने लगाई क्लास

एक तरफ सनी लियोन अंकिता लोखंडे को सपोर्ट करती नजर आ रही है। तो दूसरी तरफ टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “बार-बार एक ही बात नेशनल टीवी पर करोगे, तो उसे बात का बाहर मुद्दा बनेगा ही.. घर की बात घर जाकर करो क्या अच्छा लगा क्या बुरा लगा क्लेरिफिकेशन, एक्सप्लैनेशंस, इनसिक्योरिटीज के अपने रिश्तों का अब तमाशा ना बनाओ, बिग बॉस 17 के बाहर की भी दुनिया है” Bigg Boss 17

जैसा कि बिग बॉस के फैंस को पता ही होगा कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एपिसोड में लड़ाई करते नजर आते हैं। दोनों का रोजाना किसी न किसी बात पर झगड़ा होता ही है। ऐसे में एक और मुद्दा उठा जिसमें विक्की जैन ने अंकिता को खरी खोटी सुनाते हुए सुशांत की बात को भी बाहर निकालो।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Ankita LokhandeBigg Boss 17bigg boss 17 finaleIndia News EntertainmentSunny LeoneVicky Jainअंकिता लोखंडेबिग बॉस 17बिग बॉस 17 फिनालेविक्की जैनसनी लियोनी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue