Bigg Boss 19 Tanya Mittal: बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल जबरदस्त गेम खेलते नजर आ रही हैं. इस शो में वह खुद को कई बार संस्कारी बता चुकी हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर मौजूद तान्या की वीडियो में तो कुछ और ही नजर आ रहा है. इन वीडियो में वह बोल्डनेस की हदें पार करती दिख रही हैं.
Tanya Mittal Sanskari Image Exposed: सलमान खान का शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) इन दिनों धमाल मचा रहा है. इस शो को शुरू हुए अब काफी समय हो चुका है. इस घर में जो कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा ट्रोल हो रहा है, उसका नाम तान्या मित्तल (Tanya Mittal) है. शो के शुरूआत स अब तक वह ट्रोल हो रही हैं. बिग बॉस 19 के दर्शक तान्या को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. दरअसल वह खुद को शो में कई बार संस्कारी बता चुकी है. उन्होंने घर में एंट्री से पहले भी सलमान खान के सामने खुद को संस्कारी लड़की बताया था.
लेकिन खुद को संस्कारी बताने वाली तान्या मित्तल (Tanya Mittal Video Viral) की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें वह कभी पल्लू गिरा रही हैं, तो कभी कैमरे के सामने ब्लाउज बदलती नजर आ रही हैं. शो में हर बात पर रोने वाली तान्या इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तान्या मित्तल की वीडियो उनकी संस्कारी इमेज की धज्जियां उड़ाती हुई नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो में वह अपनी खूबसूरत साड़ियों का क्लेकशन दिखाती नजर आ रही हैं.
तान्या मित्तल साड़ी के कलेक्शन के साथ-साथ ब्लाउज के डिजाइन दिखाती नजर आ रही हैं. तान्या मित्तल के ब्लाउज डिजाइन सच में काफी खूबसूरत हैं. हर साड़ी के साथ तान्या ब्लाउज भी बदल रही हैं. इस वीडियो को देख फैन्स हैरान रह गए हैं. तान्या मित्तल बिग बॉस के घर में खुद को स्प्रिचुअल इंफ्लूएंसर बता चुकी हैं. इस वीडियो को लेकर अब लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. लोग तान्या मित्तल को एक नंबर की झूठी बता रहे हैं. तान्या का ये झूठ उन पर भारी भी पड़ सकता है.
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…