Hindi News / Entertainment / Bigg Boss16 Soundarya Sharma Makes Serious Allegations Against Bigg Boss

Bigg Boss16: Soundarya Sharma ने 'बिग बॉस' पर लगाए गंभीर आरोप

Soundarya Sharma On Bigg Boss: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में इन दिनों काफी बवाल मचा हुआ है. बता दें  गौतम विज और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) की प्रेम कहानी कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ बिग बॉस के भी निशाने पर बनी हुई है. बीते दिन शो में सौंदर्या शर्मा और गौतम विज की प्रेम कहानी को कठघरे […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Soundarya Sharma On Bigg Boss: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में इन दिनों काफी बवाल मचा हुआ है. बता दें  गौतम विज और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) की प्रेम कहानी कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ बिग बॉस के भी निशाने पर बनी हुई है. बीते दिन शो में सौंदर्या शर्मा और गौतम विज की प्रेम कहानी को कठघरे में खड़ा किया गया, जहां किसी ने उनकी प्रेम कहानी को फेक बताया तो वहीं किसी ने उनका साथ दिया. इन सबके बीच बिग बॉस (Bigg Boss) का रवैया देख खुद सौंदर्या शर्मा भी खुश नहीं नजर आईं और उन्होंने बिग बॉस पर पक्षपाती होने का इल्जाम लगाया.

हाल ही में, ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में दिखाया गया कि घर में अदालत लगाई गई, जिसमें गौतम विज पर इल्जाम लगा कि वह फुटेज पाने के लिए शालीन भानोट के साथ दोस्ती रख रहे हैं. इस दौरान जज जहां टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी को बनाया गया तो वहीं वकील निमृत कौर आहलुवालिया रहीं. इस अदालत में निमृत, टीना और शालीन ने गौतम पर कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं बिग बॉस ने इस राउंड में जीत निमृत को दिलाई, जिससे सौंदर्या शर्मा और गौतम विज खुश नहीं दिखे. इस खेल के बीच ही सौंदर्या शर्मा बोल पड़ीं, ‘मुझे कभी-कभी लगता है कि बिग बॉस पक्षपाती हैं. उन्होंने जानबूझकर टीना को जज रखा.’

13 साल का शारीरिक संबंध नहीं, मैं तो अब…’ टीवी के श्रीकृष्णा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर दंग रह गए लोग

सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) की इस बात से कई फैंस भी सहमत नजर आए. एक यूजर ने सौंदर्या शर्मा का साथ देते हुए ट्वीट किया, ‘बस यह एहसास हमें भी हो रहा है.’ वहीं एक यूजर ने सौंदर्या शर्मा और गौतम विज का वीडियो शेयर कर पूछा, ‘सौंदर्या और गौतम ने ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया है, जो बिग बॉस उनपर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. आज का पूरा एपिसोड कितना पक्षपाती था. एक काम करो, शालीन, टीना और निमृत को ट्रॉफी दो और शो को यहीं खत्म करो.’

ये भी पढ़ें – बदलापुर महोत्सव में पत्थरबाजी के बाद अक्षरा सिंह ने अपने हेटर्स को कुछ इस तरह दिया जवाब

Tags:

bigg boss 16 contestantsTV GossipsTV Newsटीना दत्ताबिग बॉस 16

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue