Hindi News / Live Update / By Sharing Gulab Ka Phool This Ex Gf Of Salman Showered Her With Abuses Instead Of Sending Her Heart

'गुलाब का फूल' शेयर कर सलमान की इस पूर्व GF ने दिल भेजने की बजाए गाली से नहलाया

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान के ऊपर उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली ने एक बार फिर से शारीरिक शोषण का इल्जाम लगाया है। अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने सलमान को लेकर कई अपशब्द हालाँकि, बाद में अपना पोस्ट डिलीट भी कर दिया। जानकारी दें, […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
ADVERTISEMENT

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान के ऊपर उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली ने एक बार फिर से शारीरिक शोषण का इल्जाम लगाया है। अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने सलमान को लेकर कई अपशब्द हालाँकि, बाद में अपना पोस्ट डिलीट भी कर दिया।

जानकारी दें, पुरानी फिल्म की तस्वीर साझा करते हुए सोमी ने पोस्ट में लिखा कि कैसे उन्हें भारत में प्रतिबंधित किया गया था और कैसे उनको कानून की धमकी दी गई थी। सलमान के प्रति अपना गुस्सा व्यक्त करने के लिए सोमी ने कुछ अपशब्द भी कहे और सलमान खान पर शारीरिक शोषण के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का भी आरोप मढ़ा।

'गुलाब का फूल' शेयर कर सलमान की इस पूर्व GF ने दिल भेजने की बजाए गाली से नहलाया

सलमान पर लगाया शारीरिक शोषण का फिर से आरोप

पाकिस्तानी अभिनेत्री ने कहा, “अभी बहुत कुछ होने वाला है। मेरे शो को भारत में बैन कर दिया गया और फिर वकीलों ने मुझे धमकाया। तुम कायर आदमी हो। मुझे प्रोटेक्ट करने के लिए 50 वकील खड़े हो जाएँगे, जो मुझे सिगरेट से जलने और फिजिकल एब्यूज से बचाएँगे जो मेरे साथ वर्षों तक तुमने किया है।”]

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमी ने सलमान को महिला से ऊपर समझने वाला ‘सूअर’ कहा। उन्हें महिलाओं को पीटने वाला कहा। साथ ही उन लोगों को भी लताड़ा जो सलमान के समर्थन में आ जाते हैं। सोमी ने सलमान की लंबाई का मजाक उड़ाते हुए अपने पोस्ट के अंत में लिखा ‘अब जंग छेड़ने का समय आ गया है।’

सोमी ने बाद में डिलीट किया ट्वीट

आपको जानकरी दें, सोमी अली का यह पोस्ट अब डिलीट हो चुका है पर सोशल मीडिया में इसका स्क्रीनशॉट शेयर हो रहा है। इससे पहले वह अपने पोस्टों में ऐशवर्या राय बच्चन को टैग करके कह चुकी हैं, “बॉलीवुड के हार्वे विंस्टन तेरी पोल खुलेगी। जिन औरतों को तूने सताया वो एक दिन सच बोलेंगी। जैसे ऐशवर्या राय बच्चन।”

इसी साल अगस्त में भी उनके नाम से एक पोस्ट हुआ था। जिसमें उन्होंने मैंने प्यार किया का एक पोस्टर साझा करते हुए कहा था, “ये शख्स महिलाओं के साथ मारपीट करता है। इसने न सिर्फ मुझे, बल्कि कई महिलाओं को पीटा है। इसे पूजना बंद करो प्लीज। ये मानसिक रूप से बीमार है।”

सोमी और सलमान के किस्से बॉलीवुड गलियारे में मशहूर

ज्ञात हो, सोमी अली और सलमान खान की कहानी बहुत पुरानी है। आज सोमी 45 वर्ष की हैं। मगर जब वो 16 साल की थीं तब उन्होंने सलमान खान से शादी करने के सपने सजा लिए थे। सोमी ने अपना बैग पैक कर लिया था और अपनी अम्मी से कहा था कि वह भारत जाएँगी और सलमान से शादी करेंगी। इसके बाद वह भारत आईं भी और सलमान के साथ रिश्ते में रहीं भी, लेकिन चीजें वैसी नहीं हुईं जो उन्होंने सोची। नतीजतन उन्हें वापस मियामी लौटना पड़ा था।

Tags:

Salman Khan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT