संबंधित खबरें
'जान से मारने की धमकियां, मरीज बनकर मां से मिलने पहुंच रहे लोग', रणवीर इलाहबादिया ने बताई गायब होने के पीछे की सच्चाई
स्वेटशर्ट है या पोछा….? करण जौहर ने बना लिया अपना ये कौन सा हाल, हालात देखकर लोगों ने खूब उड़ाया मजाक
रणवीर इलाहाबादिया गायब, फोन बंद, पुलिस को नहीं मिल रहा कोई सुराग, समय रैना को भी मिला अल्टीमेटम
अपार्टमेंट में बनाया बंदी, 24 घंटे दिया पहरा… जहन्नुम बनी इस एक्ट्रेस की जिंदगी, किसने जमाने की निगाहों से बचाने के लिए बनाई कैदी?
‘उसके साथ जो हो रहा वो…’ Apoorva Mukhija को मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस की फ्रेंड ने ट्रोलर्स को लताड़ा
बिछ गया ग्रीन कारपेट, सजेगी सितारों की महफिल…IIFA Awards की मनाई जाएगी 25वीं सालगिरह
Chahat Khanna Religious Conversion: इस एक्ट्रेस को ब्रेनवॉश करके पति ने इस्लाम कबूलने पर किया मजबूर?
India News (इंडिया न्यूज), Chahat Khanna Religious Conversion: टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना की दो शादियां टूट चुकी हैं। उन्होंने अपनी निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। चाहत की पहली शादी 2006 में भरत नरसिंघानी से हुई थी और कुछ महीनों बाद ही टूट गई थी। उनकी दूसरी शादी फरहान मिर्जा से हुई थी और इसके बाद उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था। चाहत ने साल 2018 में फरहान से तलाक ले लिया था।
उन्होंने अपने पति के खिलाफ यौन और मानसिक उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। अब एक इंटरव्यू के दौरान चाहत ने बताया कि उनके पहले पति ने उनका ब्रेनवॉश कर उन्हें इस्लाम धर्म कबूल करने पर मजबूर किया था। अब वह सनातन धर्म में वापस आकर काफी खुश हैं।
जूम से बातचीत में चाहत खन्ना ने कहा, मैं बिल्कुल भी धार्मिक नहीं हूं लेकिन मैं आध्यात्मिक हूं। मैं बहुत उदार हूं और हर धर्म को मानती हूं। मैं कट्टर नहीं हूं। जब मेरी शादी हुई तो मैंने इस्लाम के बारे में जाना। मुझे इस्लामिक ज्ञान की काफी जानकारी मिली। मैं ईसा मसीह में भी विश्वास करती हूं। मैं काली और कृष्ण की भक्त हूं।
चाहत ने कहा, ‘तलाक के बाद मुझे अपनी जड़ों की ओर लौटने में काफी समय लगा। इस्लाम पर विश्वास करने में भी मुझे 4-5 साल लगे और आज भी मैं इसकी कुछ मान्यताओं पर विश्वास करती हूं। वे बहुत अच्छी हैं। लेकिन शुक्र है कि मैं सनातन धर्म की जड़ों की ओर लौट आई हूं। मुझे कई चीजों के पीछे का सच पता चल गया है।’
हनीमून पर 12 बजे ये हरकत कर रहे थे AR Rahman, जीजा का फोन आया तो बीवी ने खोल दी पोल?
चाहत से पूछा गया कि सनातन धर्म में वापस आने के लिए वह खुद को ‘आभारी’ क्यों कहती हैं? इस पर चाहत ने कहा, ‘मैं भटक गई थी। बचपन में जब आपको हर समय यह बताया जाता है कि आप जो भी कर रहे हैं वह गलत है, तो आप कुछ भी नहीं समझ पाएंगे। आप कमज़ोर हो जाएंगे और यही मेरे साथ हुआ। सनातन धर्म में वापस आने में मुझे कुछ समय लगा। लेकिन मैं खुश और ठीक हूं।’
चाहत से पूछा गया कि क्या उसका ब्रेनवॉश किया गया था? इस पर चाहत ने कहा, मुझे नहीं पता कि यह क्या था लेकिन हां, मैं कह सकती हूं। तो मैंने कहा कि शुक्र है कि मैं घर वापस आ गई हूं। मुझे अपने भगवान की पूजा न करने के लिए कहा गया था और यह सबसे गलत बात थी। अब मुझे पता है कि क्या सही है और क्या गलत।
Suhana की चटख लाल साड़ी भी पड़ गई फीकी, जब रवीना टंडन की बेटी ने ली एंट्री, देखकर चिल्लाने लगे लोग!
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.