India News (इंडिया न्यूज़), Dalljiet Kaur Team React on Divorce Rumours: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी रहतीं हैं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में आ गईं हैं। दरअसल, दलजीत कौर ने प्यार को दूसरा मौका देते हुए केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) से मार्च 2023 में शादी करने का फैसला किया था। हालांकि, उनकी शादी की पहली एनिवर्सरी से ठीक पहले ऐसी खबरें आ रही हैं उनके बीच सब ठीक नहीं चल रहा है। अफवाहों के अनुसार, दलजीत ने निखिल के साथ अपनी शादी की सभी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया से हटा दी हैं और उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल से उनका सरनेम भी हटा दिया है।
दलजीत कौर की टीम ने इन अफवाहों को लेकर दिया ये बयान
आपको बता दें कि एक्ट्रेस दलजीत कौर के अलगाव की अफवाहों के सामने आने के बाद उनकी टीम ने एक्ट्रेस की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया है। दरअसल, उनकी शादी के एक साल के भीतर उनके अलग होने की चल रही सुगबुगाहट को संबोधित किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दलजीत और उनके बेटे जेडन एक्ट्रेस के पिता की सर्जरी के लिए भारत में हैं। उनकी मां की भी तबीयत ठीक नहीं है और उनकी भी सर्जरी होगी।
उनकी टीम ने बयान में कहा, “मैं यहां बताता हूं कि दलजीत और जेडन (उनका बेटा) इस समय दलजीत के पिता की सर्जरी के बाद उनकी मां की सर्जरी के लिए भारत में हैं, जिसके लिए उन्हें उनके पास रहना जरूरी था। इसके अलावा, मैं केवल इतना कहना चाहूंगा कि दलजीत फिलहाल, किसी भी चीज़ पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगी, क्योंकि इसमें उनके बच्चे भी हैं। कृपया उनके बच्चों की निजता का सम्मान करें और कृपया इसे एकमात्र बयान मानें जो वह देना चाहेंगी।”
दलजीत कौर ने वेडिंग फोटोज और यूट्यूब वीडियो किए डिलीट
दलजीत के अलगाव की खबर एक झटके के रूप में आई, क्योंकि एक्ट्रेस ने न केवल निखिल के साथ अपनी शादी की तस्वीरें हटा दीं, बल्कि उन्होंने उनके साथ अपने जीवन के सभी डिजिटल मोमेंट भी हटा दिए हैं। दलजीत के यूट्यूब वीडियो को स्क्रॉल करते समय एक बात जो हमने नोटिस की, वो यह थी कि उन्होंने अपना आखिरी वीडियो दिसंबर 2023 में पोस्ट किया था, जिसमें वो मंगलसूत्र पहने और सिन्दूर लगाए नजर आ रही थीं। अपने आखिरी वीडियो में उन्होंने बताया था कि कैसे वह अपने बच्चों और अपने पति से ‘कुछ ज्यादा’ प्यार करती हैं।
Also Read:
- Ramayana: Ranbir Kapoor की रामायण में इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री, शूर्पणखा के रोल के लिए किया गया है कास्ट
- Showtime: Karan Johar ने जारी किया शोटाइम का बीटीएस वीडियो, Emraan Hashmi की सीरिज की रिलीज डेट का भी किया एलान
- भगवान राम के बाद PM Modi का किरदार निभाते नजर आएंगे Arun Govil, यामी गौतम की इस फिल्म में करेंगे काम