Hindi News / Entertainment / Dance Deewane Juniors

Nora Fatehi ने ठुमकों से स्टेज पर लगाई आग, अदाओं से कैटरीना कैफ को भी छोड़ा पीछे

Dance Deewane Juniors इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की डांसिंग डीवा हैं। उनके डांस के लाखों दीवाने हैं। स्टेज हो या फिर स्क्रीन, जब नोरा डांस करती हैं तो उनसे निगाहें नहीं हटती हैं। अब नोरा ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ (Dance Deewane Juniors) शो में जज के रूप में नजर […]

BY: Kumar Anjesh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Dance Deewane Juniors

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की डांसिंग डीवा हैं। उनके डांस के लाखों दीवाने हैं। स्टेज हो या फिर स्क्रीन, जब नोरा डांस करती हैं तो उनसे निगाहें नहीं हटती हैं। अब नोरा ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ (Dance Deewane Juniors) शो में जज के रूप में नजर आएंगी. शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें नोरा ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने पर ठुमके लगाती दिख रही हैं।

नोरा फतेही ने किया जबरदस्त डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा (Nora Fatehi) टीचर बनकर बच्चों को पढ़ा रही हैं। इस दौरान वह येलो साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। तभी अचानक से ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाना शुरू हो जाता है जिस पर एक बच्ची डांस करने लगती है। देखते ही देखते क्लास डांस फ्लोर में बदल जाती है। नोरा भी हॉट लुक में इसी गाने पर डांस करने लगती हैं। नोरा का ये डांस वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।

‘उसका बाप देख रहा…’ सलमान खान ने रश्मिका मंदाना संग की ऐसी हरकत! देख गुस्से से बेकाबू हुए लोग, वीडियो वायरल

Dance Deewane Juniors

शो में बच्चे दिखाएंगे अपना हुनर
‘डांस दीवाने जूनियर्स’ (Dance Deewane Juniors) शो को नोरा फतेही (Nora Fatehi) के साथ नीतू कपूर और मर्जी पेस्तोनजी भी जज करेंगे। इस शो में 4 से 14 साल के बच्चे अपने डांस का हुनर दिखाएंगे। ये बच्चे सोलो, डुएट या फिर ग्रुप में डांस परफॉर्म करेंगे। इस रिएलिटी डांस शो का प्रीमियर कलर्स चैनल पर होगा।

इस डांस शो को जज कर चुकी हैं नोरा

Dance Deewane Juniors

Nora-fatehi Dance

बता दें कि इससे पहले नोरा फतेही (Nora Fatehi) ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ शो को जज करती नजर आई थीं। इस शो को गीता कपूर और टेरेंस लुइस के साथ मलाइका अरोड़ा जज करती थीं लेकिन कोविड टाइम में मलाइका कोरोना से संक्रमित हो गईं, जिसके बाद नोरा ने उनकी जगह शो को कुछ समय के लिए जज किया था।

खूब पॉपुलर हुआ ‘डांस मेरी रानी’

Dance Deewane Juniors

Dance Deewane Juniors JUDGE NORA

गौरतलब है कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) का हाल ही में म्यूजिक वीडियो ‘डांस मेरी रानी’ रिलीज हुआ था जिसमें उन्होंने सिंगर गुरु रंधावा के साथ परफॉर्म किया था। इस गाने को गुरु रंधावा ने ही अपनी आवाज दी थी। देखते ही देखते ये गाना इतना पॉपुलर हुआ कि हर किसी की जुबान पर चढ़ गया. इस गाने को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं।

Tags:

judgeNeetu KapoorNora Fatehi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue