संबंधित खबरें
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
India News (इंडिया न्यूज़), Deepika Padukone Controversy, दिल्ली: कॉफी विद करण 8 के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह को साथ में देखा गया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने पिछले रिलेशनशिप को लेकर और एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर खुलकर बात की। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर उनकी कुछ बयानों की वजह से ट्रोल किया जाने लगा। वही अब एक्ट्रेस के पास्ट रिलेशनशिप को लेकर एक यूनिवर्सिटी में मजाकिया परफॉर्मेंस दी गई है। बताया जा रहा है कि यह वाराणसी यूनिवर्सिटी है जिसमें एक्ट्रेस की लाइफ को रिप्रेजेंट किया गया है।
बता दे कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स घूंघट में दीपिका पादुकोण के किरदार को निभाते हुए नजर आ रहा है। वही पीछे दीपिका पादुकोण की फिल्म बाजीराव मस्तानी का गाना बजाया जा रहा है। जिसमें दीपिका स्क्रीन पर डांस करते हुए नजर आ रही है। इसके बाद एक-एक करके वीडियो में तस्वीर को बदलते हुए दिखाया जा रहा है। जिसमें दीपिका और उनके एक्स बॉयफ्रेंड की तस्वीर साथ में नजर आती है। जिसके साथ ही स्टेज पर एक-एक करके उस आउटफिट और कैरेक्टर के लड़के आकर अपनी परफॉर्मेंस देना शुरू कर देते हैं।
वही इस वीडियो के माध्यम से इस तरह की चीज को रिप्रेजेंट किया जा रहा है कि दीपिका की पर्सनल लाइफ में कितने उतार-चढ़ाव को देखा और आखिर में वह कैसे अपने पति रणवीर सिंह के साथ शादी के रिश्ते में बंध गई।
This BHU , Varanasi Uttar Pradesh
Memes are ok But This is character assassination of Indian actress Deepika Padukone!
It's just show the mindset of cheapest! It's shameful act! pic.twitter.com/KhK3oQrulX
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) November 8, 2023
वायरल वीडियो के सामने आने के बाद दीपिका पादुकोण के इस तरह के वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स अब एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतारते हुए करारा जवाब दे रहे हैं।
इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जिनको दीपिका पादुकोण का मजाक उड़ाते हुए भी देखा गया।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.