Hindi News / Entertainment / Deepika Shoaib Did A Tour Of 5 Bhk House Fans Were Shocked To See The Luxurious House

Shoaib-Dipka: दीपिका-शोएब ने कराया 5 BHK के घर का टूर, शानदार घर देख चौके फैंस

India News (इंडिया न्यूज़), Shoaib-Dipka, दिल्ली: टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ को काफी पसंद किया जाता है। वहीं यह जोड़ी अब माता-पिता भी बन चुकी है। इन सबके बीच लगातार अपनी लाइफ को एंजॉय करते हुए कपल अपने फैंस को अपडेट भी कर रहा है। वही कपल की लेटेस्ट ब्लॉग में उन्होंने […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Shoaib-Dipka, दिल्ली: टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ को काफी पसंद किया जाता है। वहीं यह जोड़ी अब माता-पिता भी बन चुकी है। इन सबके बीच लगातार अपनी लाइफ को एंजॉय करते हुए कपल अपने फैंस को अपडेट भी कर रहा है। वही कपल की लेटेस्ट ब्लॉग में उन्होंने अपने 5bhk के घर का टूर कराया है।

कपल ने कराया घर का टूर

दीपिका और शोएब कई समय से अपने घर के सपने को पूरा कर रहे हैं और उनका सपना पूरा हो चुका है। वह अपने 5bhk के घर को रेनोवेट करा रहे है। वहीं लेटेस्ट ब्लॉग में शोएब और दीपिका ने इस बात का खुलासा भी किया कि घर अभी तक पूरी तरह तैयार नहीं हुआ है, लेकिन घर का छोटा सा टूर कराया जा सकता है। इसीलिए उन्होंने अपने ब्लॉग में घर को दिखाया। शुरुआत में ब्लॉग खूबसूरत वाइट रास्ते से शुरु होता है जो तस्वीरें खिचने के लिए बहुत परफेक्ट है। इस पूरे लुक में स्ट्रिप लाइट्स और सीलिंग लाइट भी देखी जा सकती है।

13 साल का शारीरिक संबंध नहीं, मैं तो अब…’ टीवी के श्रीकृष्णा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर दंग रह गए लोग

Shoaib-Dipka

कैसा है कपल के घर का हॉल

वहीं अगर उनके हॉल की बात करें तो 5 बीएचके के घर का एक बड़ा सा हॉल है, हालांकि हॉल में अभी काम चल रहा है। वहीं दीवारों पर यूरोपीयन स्टाइल की टाइल्स को लगाया गया है। जो फ्रांसीसी टच में रखा गया है। उनके बड़े से हॉल में मेन अट्रैक्शन गोल्डन पट्टी और व्हाइट संगमरमर का फर्श के साथ सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर भी लगा हुआ है।

गोल्डन टेक्सचर वाला है बाथरूम

घर के बाथरूम की बात करें तो वाइट और ब्लैक कलर के थीम वाले टाइल्स को उस में लगाया गया है। हालांकि, यह गोल्ड फिक्स्चर ही थे जिन्होंने इस इतना खूबसूरत बना दिया है। इसके साथ ही कपल ने बाथरूम में मिरर स्ट्रिप्स के साथ दीवारों पर यूरोपियन टाइल्स को लगवाया है।

सबा इब्राहिम अभी रह रही है कपल के साथ

इसके साथ ही बता दे कि दीपिका कक्कड़ ने अपने ब्लॉग में बताया था कि उनकी ननद सबा अभी घर में उनके साथ ही रह रही है क्योंकि उनके घर का रिनोवेशन का काम भी जारी है।

 

ये भी पढ़े: हाथों में बड़ी हीरे की अंगूठी का खुला राज, सोशल मीडिया के जरिए बताई सच्चाई

Tags:

Shoaib Ibrahimदीपिका कक्कड़दीपिका कक्कड़ शोएब इब्राहिमशोएब इब्राहिम

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue