India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Not Locked For Dhoom 4: अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म सीरीज ‘धूम 4’ (Dhoom 4) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ‘धूम’ 1, 2 और 3 में अब तक जॉन अब्राहम (John Abraham), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और आमिर खान (Aamir Khan) नजर आ चुके हैं, जबकि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) ने तीनों ही पार्ट में सीनियर पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया। अब सोशल मीडिया और कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ‘धूम 4’ में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एंट्री होने वाली है, जिसके बाद ‘किंग खान’ के फैंस ने अपना रिएक्शन और खुशी जाहिर की। हालांकि, अब खबर आई जिसने शाहरुख खान के फैंस को निराश कर दिया है। जी हां, रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान ‘धूम 4’ का हिस्सा नहीं होंगे।
‘धूम 4’ का हिस्सा नहीं होंगे शाहरुख खान
एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि एक्टर शाहरुख खान ‘धूम 4’ में नजर नहीं आएंगे। शाहरुख खान के ‘धूम 4’ में होने की अभी तक कोई स्पष्ट रिपोर्ट सामने नहीं आई है। मेकर्स की तरफ से कुछ स्पष्ट नहीं कहा गया है। ये भी कहा जा रहा है कि ‘धूम 4’ की मेकिंग को लेकर काम चालू हो गया है, लेकिन स्टारकास्ट पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। इससे पहले रिपोर्ट्स में कहा गया कि शाहरुख खान और साउथ स्टार राम चरण ‘धूम 4’ का हिस्सा होंगे।
‘धूम’ फ्रेंचाइजी पर काम हुआ शुरू
बता दें कि ‘धूम’ फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘धूम’ साल 2004 की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे संजय गढ़वी ने डायरेक्ट किया और विजय कृष्ण आचार्य ने फिल्म की कहानी लिखी। ये आदित्य चोपड़ा की कहानी पर आधारित है। फिल्म में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, उदय चोपड़ा, ईशा देओल और रिमी सेन थे।
इसके बाद फिल्म का सीक्वल ‘धूम 2’ साल 2006 में रिलीज किया गया। इस पार्ट में ऋतिक रोशन एक शातिर चोर की भूमिका में नजर आए। साल 2013 में फिल्म की अगली सीरीज ‘धूम 3’ रिलीज हुई, जिसमें आमिर खान ने डबर रोल प्ले किया। सोशल मीडिया पर अब ‘धूम 4’ को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘डंकी’ रिलीज हुई, जिसमें विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में नजर आईं। 21 दिसंबर को रिलीज हुई ये फिल्म गैरकानूनी तरीके से अमेरिका-कनाडा में घुसने की कहानी हैं।
Read Also:
- Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से होगी आइरा-नुपुर की शादी, जाने शादी-रिसेप्शन के वेन्यू से मेन्यू तक की डिटेल । Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: Ira-Nupur Wedding Will Be Done According To Maharashtrian Customs, Know Details From Wedding Reception Venue To Menu (indianews.in)
- Twinkle Khanna Birthday: ट्विकंल खन्ना को स्पेशन फील करवाते हैं Akshay Kumar, दे चुके हैं कई महंगे गिफ्ट्स । Twinkle Khanna Birthday: Akshay Kumar makes Twinkle Khanna feel special, has given many expensive gifts (indianews.in)
- Salman-Hrithik समेत कई क्रिकेटर्स को मिला लीगल नोटिस, जानें क्या है मामला। These 6 stars got legal notices on advertising Pan Malasa, including Salman-Hrithik, cricketers are also included (indianews.in)