Govinda In Avatar: Fire and Ash? सोशल मीडिया पर इस समय बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर बड़ा हंगामा मचा हुआ है. पूरे इंटरनेट पर गोविंदा की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही है, जो हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' (Avatar: Fire and Ash) के सीन से जुड़ी है, जिसके बाद खबरे हैं कि गोविंदा ने फिल्म अवतार 3 से हॉलीवुड डेब्यू किया है. आइये जानते यहा क्या है सच्चाई?
Govinda In Avatar: Fire and Ash
Govinda In Avatar: Fire and Ash? सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की कुछ तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जो हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ (Avatar: Fire and Ash) के सीन से जुड़ी है. इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद खबरे में हैं गोविंदा ने फिल्म अवतार 3 से हॉलीवुड डेब्यू किया है. आइये जानते यहा क्या है इन तस्वीरों की सच्चाई?
दरअसल, हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ (Avatar: Fire and Ash) हाल ही में थिएटर्स पर रिलीज हुई है. ये 2009 में रिलीज हुई फिल्म अवतार फिल्म का तीसरा पार्ट है. पुराने इंटरव्यू में एक्टर गोविंदा (Govinda) ने दावा किया था कि फिल्म अवतार उन्हें ऑफर हुई थी और फिल्म का नाम अवतार भी उन्होंने रखा था. लेकिन इस फिल्म में शरीर को नीला पेंट से ढंकना था, जिसकी वजह से उन्होंने ये फिल्म करने से मना कर दिया था. वहीं अब सोशल मीडिया पर ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ से जुड़े कुछ सीन्स वायरल हैं. जिसमें गोविंदा फिल्म में नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में गोविंदा (Govinda) ब्लू कुर्ता, पिंक जैकेट और ऑरेंज दुपट्टा ओढ़े नजर आ रहे हैं. एक्टर की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद खबरें आने लगी की फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ (Avatar: Fire and Ash) में गोविंदा ने कैमियो किया है. हालांकि, इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है, क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गोविंदा की ये तस्वीरें AI जनरेटेड हैं.
जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ (Avatar: Fire and Ash) की बात करें. तो अब तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन में 100 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है हालांकि, फिल्म के स्केल और पिछली फ्रेंचायजी हिस्ट्री और इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए जिनती कमाई की उम्मीद थी, ये उससे कम है. अवतार 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने में नाकाम रही.
S25 vs Z Fold 7: Galaxy S25 और Galaxy Z Fold 7 दोनों ही सैमसंग…
Are Your Dals Causing Bloating: ये सच है कि, दालों का सेवन सेहत के लिए…
Filipino Woman Worshipped Cartoon Character: फिलीपींस की एक महिला तब सोशल मीडिया पर चर्चा में आ…
एलिसा हिली के संन्यास के बाद उनके पति मिचेल स्टार्क ने सोशल मीडिया पर एलिसी…
RCB IPL 2026 Venue: इस साल IPL में RCB के घरेलू मुकाबले चिन्नास्वामी स्टेडियम में…
Bangladesh Minorities: ह्यूमन राइट्स कांग्रेस फॉर बांग्लादेश माइनॉरिटीज (HRCBM) ने दावा किया है कि पिछले सात…