फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली एक बार फिर पिता बनने जा रहे हैं. उनकी पत्नी प्रिया एटली ने अपने पति, बेटे के साथ बेबी बंप को शो करते हुए फोटो शेयर की हैं.
Priya Atlee announced Pregnancy
Priya Atlee announced Pregnancy: फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली ने एक बार फिर अपने फैंस को गुडन्यूज दी है. उन्होंने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उनकी फैमिली पोटो थी. इसमें वे अपने बेटे और वाइफ के साथ थे. उनकी वाइफ प्रिया ने इस पोस्ट में अपना बेबी बंप शो किया. इस पोस्ट के जरिए कपल ने बताया कि वे एक बार फिर मम्मी-पापा बनने जा रहे हैं. एटली ने पत्नी प्रिया एटली की बेबी बंप वाली तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें उन्होंने अपने पहले बेटे मीर को दिखाया. बता दें कि इससे पहले प्रिया और एटली 31 जनवरी 2022 को पैरेंट्स बने थे और एक बार फिर वे 2026 में पैरेंट्स बनने वाले हैं.
एटली और उनकी पत्नी प्रिया ने एक कंबाइंड फोटोशूट कराया, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस फोटोशूट में प्रिया एटली अपनी टी-शर्ट उठाकर बेबी बंप शो करती नजर आ रही हैं. वहीं मीर भी अपनी टी-शर्ट उठाकर मम्मी को कॉपी कर रहा है. एटली भी साथ में हैं. तीनों ने व्हाइट कॉस्ट्यूम में ट्यूनिंग की. एटली की इस पोस्ट में 4 फोटोज शेयर की गई हैं. इन फोटोज में प्रिया रोमांटिक अंदाज और बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं.
इस गुडन्यूज पोस्ट को शेयर करते हुए कपल ने खूबसूरत सा कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘हमारे घर में नया सदस्य आने वाला है. हां हम दोनों दोबारा प्रेग्नेंट हैं.आपके प्यार, आशीर्वाद और प्रार्थनाओं की जरूरत है. एटली, प्रिया, मीर, बेकी, यूकी, चोकी, कॉफी और गूफी’ पोस्ट के साथ उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया. वहीं उनकी इस पोस्ट के साथ ही फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
करण जौहर, सामंथा रुथ प्रभु, कीर्ति सुरेश, कल्याणी प्रियदर्शन समेत कई सेलेब्स और उनके फैंस उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं. करण जौहर ने कमेंट करते हुए दोनों को बधाई दीं. उन्होंने लिखा एटली और प्रिया दोनों को बधाइयां. कीरि्ति सुरेश ने दोनों को बधाइयां देते हुए लिखा कि नाइकी और केनी की तरफ से आपको बहुत सारा प्यार. सामंथा ने बधाइयां देते हुए इसे खूबसूरत बताया. इसके अलावा इस पोस्ट सैकड़ों कमेंट्स, हजारों लाइक्स आ चुके हैं.
Donald Trump: अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार कुछ ऐसा किया है जिसे…
राजनीति को चाहिए 'ताजा खून'! PM मोदी ने 1 लाख नए युवाओं को नेता बनाने…
Viral Video: यूपी के देवरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो…
Private Space Feature: यह आपके फोन को एक छिपे हुए, दूसरे फोन में कैसे बदल…
IND vs NZ U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम अपना अगला…
अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व से शुरू हुआ सफर, लाल कृष्ण आडवाणी के आक्रामक हिंदुत्व…