Hindi News / Entertainment / Dunki I Cant Wait Anymore Boman Irani Expects From Shahrukh

Dunki: मुझसे अब इंतजार नहीं होता- बोमन ईरानी ने शाहरुख से जताई उम्मीद

India News (इंडिया न्यूज़), Mukesh Chhabra , दिल्ली: बोमन ईरानी बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड और बहुमुखी अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी बहुमुखी प्रतिभा पिछले कुछ सालों में उनकी फिल्में से साफ देखई जा सकती हैं। उनकी सबसे रोमांचक फिल्मों में से उनकी आने वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म डंकी है, जिसमें शाहरुख खान और तापसी पन्नू […]

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Mukesh Chhabra , दिल्ली: बोमन ईरानी बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड और बहुमुखी अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी बहुमुखी प्रतिभा पिछले कुछ सालों में उनकी फिल्में से साफ देखई जा सकती हैं। उनकी सबसे रोमांचक फिल्मों में से उनकी आने वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म डंकी है, जिसमें शाहरुख खान और तापसी पन्नू एहम किरदार में नजर आने वाले हैं।

डंकी के बारे में बोमन ईरानी ने कि खुलकर बात

मीडिया से बातचीत के एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया गया है, जिसमें बोमन ईरानी डंकी के बारे में खुलकर बात की है। वीडियो एक पुरस्कार समारोह से लिया गया है जहां अभिनेता फिल्म की तारिफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बोमन कहते हैं, “डनकी बहुत ही असामान्य विषय है और जितनी राजकुमार हिरानी की फिल्म मनोरंजक है, उतनी या उससे ज्यादा मनोरंजक है।” आनंद लें। यह आपको कुछ सोचने पर मजबूर करेगा। आपको जीवन और अवधारणा के बारे में समझ देगा। मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता।”

Jaat First Review: साउथ में छा गया पंजाब का पुत्तर, सनी देओल ने ‘गदर 2’ के बाद फिर बनाया फैंस को दीवाना, इन 3 सीन्स  को देख फैंस की निकली चीख

Boman Irani and Shah Rukh Khan

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म 21 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में शाहरुख और तापसी के अलावा धर्मेंद्र और विक्की कौशल भी दिखाई देंगें। फिल्म का निर्माण हिरानी, ​​गौरी खान और ज्योति देशपांडे ने मिलकर किया है और यह भारत में 22 दिसंबर को रिलीज होगी। बता दें की राजकुमार हिरानी ने अपनी पहली फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के लिए शाहरुख से संपर्क किया था, जो आखिर में संजय दत्त को मिली।

 

ये भी पढ़े- 

Tags:

Boman IraniDunkiIndia newsIndia News EntertainmentRajkumar HiraniShah Rukh KhanTaapsee Pannu
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue