Hindi News / Entertainment / Elvish Yadav Amidst Controversies Elvish Shared A New Picture Has Rejected All The Allegations

Elvish Yadav: विवादों के बीच एलिवश ने शेयर की नई तस्वीर, खारिज कर चुके है सारे आरोप

India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav, दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 2 और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एलविश यादव इन दिनों विवादों के बीच घिरे हुए हैं। एलविश यादव के ऊपर रेव पार्टी और सांपों का शहर सप्लाई करने का आरोप लगाया गया है हालांकि एलविश ने इन सभी आरोपी को खारिज किया है। वहीं शनिवार की […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav, दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 2 और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एलविश यादव इन दिनों विवादों के बीच घिरे हुए हैं। एलविश यादव के ऊपर रेव पार्टी और सांपों का शहर सप्लाई करने का आरोप लगाया गया है हालांकि एलविश ने इन सभी आरोपी को खारिज किया है। वहीं शनिवार की रात राजस्थान के कोटा से एलविश यादव को पुलिस हिरासत में भी लिया गया। फिर नोएडा पुलिस से बातचीत के बाद राजस्थान पुलिस ने एलविश यादव को छोड़ दिया।

विवादों के बीच शेयर की तस्वीर

वही विवादों के आलम के बीच एलविश यादव अपने सोशल मीडिया पर एक नई तस्वीर शेयर की है। फोटो में एलविश सड़क के बीच में कार के पास पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ है। इसके साथ ही ब्लैक सनग्लासेस को भी लगाया है। तस्वीर की सोशल मीडिया पर आने के बाद ही ये तेजी से वायरल हो रही है।

जब सीना ठोककर इंदिरा गांधी से भिड़ गए थे मनोज कुमार, सरकार को कोर्ट में घसीट जीत लिया मुकदमा, बेबस हो सत्ता ने ही टेक दिए थे घुटने

Elvish Yadav

कोटा में हुआ क्या?

कोटा के मामले की बात की जाए तो शनिवार को कोटा से एल्विस यादव को पुलिस हिरासत में लिया गया था। फिर उनसे पूछताछ की गई कुछ देर बाद ही उन्हें छोड़ दिया गया। सुकेत थाना अधिकारी विष्णु सिंह ने बताया कि एलविश कोटा ग्रामीण में अपनी कार से निकल रहे थे। वहीं एलविश सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह मुंबई से दिल्ली जा रहे हैं। इस दौरान उनके साथ तीन लोग और थे। फिर राजस्थान पुलिस ने यह सूचना नोएडा पुलिस को दी वहां से पता चला कि वह वांटेड नहीं है, इसलिए उन्हें जाने दिया गया।

 

ये भी पढे़:

Tags:

elvish yadavelvish yadav controversyElvish Yadav Snake Venom CaseIndia newsIndia News Entertainment​​एल्विश यादवबिग बॉस ओटीटी 2 विनर
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue