India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav Controversy: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और यूट्यूबर एलविश यादव (Elvish Yadav) आए दिन अपने बेबाक बयानों को लेकर खबरों में छाए हैं। इन दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी हरकतों से सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं। बता दें कि हाल ही में एलविश यादव ने जयपुर में एक व्यक्ति को उसके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में थप्पड़ मार दिया था। इसके अलावा एल्विश पर सांपों के जहर को सप्लाई करने का आरोप है। इस मामले को लेकर अब तक कई खबरें सामने आ चुकी हैं।
बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, एल्विश ने कहा कि मीडिया उनके पीछे है और वो जो कुछ भी करते है, उसे कवर करना चाहते है। इसके बाद उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इंडियन मीडिया के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है, जिसकी वो लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर इंडियन मीडिया के खिलाफ अपमानजनक बाते करते नजर आए।
Elvish Yadav Controversy
एलविश यादव ने अपने वीडियो में पत्रकारों और लड़कियों के बारे में अपशब्द करते नजर आ रहें हैं। इस वीडियो में लड़कियों को ‘बेचने’, ‘धंधा’, ‘इनके घर वाले बिक जाएंगे’, जैसे अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहें हैं। मारने और रास्ते से उठाने तक की धमकी दी गई। इस वीडियो को देख उनके फैंस भी नाराज नजर आ रहें हैं। अब इस वीडियो के जरिए एलविश यादव की धमकियों पर पत्रकारों, महिलाओं और एलविश के फैंस ने सामने आकर इस वीडियो का करारा जवाब दिया है। जिसमें पत्रकारों ने अपनी बात सामने रखी और एलविश के बर्ताव से नाराज हुए फैंस ने भी उनके खिलाफ बातें कहीं हैं। पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।