Hindi News / Entertainment / Elvish Yadav Unfollows Manisha Rani Reveals The Truth Behind It

Elvish Yadav ने Manisha Rani को किया अनफॉलो, बताई इसके पीछे की सच्चाई

India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav Unfollow Manisha Rani: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) में एल्विश यादव (Elvish Yadav) और मनीषा रानी (Manisha Rani) के बीच काफी अच्छा बॉन्ड बना हुआ था। मनीषा ने शो में एल्विश के साथ खूब फ्लर्ट भी किया। घर के बाहर भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav Unfollow Manisha Rani: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) में एल्विश यादव (Elvish Yadav) और मनीषा रानी (Manisha Rani) के बीच काफी अच्छा बॉन्ड बना हुआ था। मनीषा ने शो में एल्विश के साथ खूब फ्लर्ट भी किया। घर के बाहर भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी। कुछ दिनों पहले दोनों का गाना भी रिलीज हुआ, लेकिन अचानक एल्विश ने फिर मनीषा रानी को अनफॉलो कर दिया। बता दें कि काफी समय से इस पर चर्चा हो रही थी कि एल्विश ने आखिर मनीषा को अनफॉलो क्यों किया। अब खुद एल्विश ने इसके पीछे की वजह बताई है, जिसे सुनकर दोनों के फैंस को बड़ा झटका लगेगा।

एल्विश यादव ने मनीषा को अनफॉलो करने की बताई सच्चाई

आपको बता दें कि एल्विश यादव ने कहा, “भाई हम लोग कुछ शूट कर रहे थे, मेन चैनल के लिए। तभी अचानक इंटरनेट पर हल्ला हो गया कि क्यों मनीषा को अनफॉलो कर दिया। देखो, अगर कुछ होगा तो पता चल जाएगा, कुछ नहीं होगा तो भी पता चल जाएगा। देखो एक सच्चाई बताता हूं।”

दूसरी बार मां बनने जा रही है Gauahar Khan, ये खास पोस्ट शेयर कर फैंस संग बांटी खुशखबरी

Elvish Yadav Unfollow Manisha Rani

एल्विश यादव ने आगे कहा, “कोई फैन क्लब ने और उन्होंने 2 जनों के नाम का फैन क्लब बना दिया। किसी फैन क्लब के चक्कर में 2 जने साथ थोड़ी आएंगी। सबकी अपनी पर्सनल लाइफ है। तुम लोग कहते हो बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड क्यों नहीं बनते। उसके साथ क्यों नहीं हो। भाई हमारी पर्सनल लाइफ, पर्सनल है, तुम्हारे कहने से थोड़ी होगा। चिल रहो यार रिलैक्स, काम धंधे वाले हैं, भाई करने दो।”

मनीषा रानी का नहीं कोई रिएक्शन

हालांकि, मनीषा रानी का अभी तक इस मामले में कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। लेकिन फैंस उनकी भी बात सुनना चाहते हैं। बता दें कि मनीषा रानी, एल्विश यादव को फॉलो कर रहीं हैं।

 

Read Also:

Tags:

Bigg BossBigg Boss OTT 2Bigg Boss OTT 2 Elvish Yadavelvish yadavEntertainment NewsEntertainment News In HindiHindi NewsManisha raniNews in Hindi​​एल्विश यादवबिग बॉसमनीषा रानी
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue