संबंधित खबरें
'भारत ने सबसे बेहतरीन नेता खो दिया…', पूर्व PM डॉ मनमोहन सिंह के निधन से सितारों का टूटा दिल
'जम्मू की धड़कन' नाम से मशहूर इस RJ ने आखिर क्यों छोड़ दी दुनिया? पूरा मामला जान आंखों से बहने लगेंगे आंसू
मात्र डेढ़ महीने के इस कुत्ते के बच्चे संग बार-बार करता रहा दरिंदगी, मशहूर एक्ट्रेस ने लिया आड़े हाथ, लेकिन पापी को मिली जमानत पर भड़कीं…?
सोनू सूद को ऑफर हुआ था CM और डिप्टी सीएम का पद, फिर क्यों नहीं किया स्वीकार? पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश!
दुनियाभर के गम देकर सवि के सम्मान को भरे बाजार नीलाम कर देगा रजत, तलाक देकर तोड़ देगा जन्मों-जन्मांतर का रिश्ता
मशहूर एक्ट्रेस ने भाई संग रचाई शादी, बनी मां, बनाती है ऐसी वीडियो कि…
India News (इंडिया न्यूज़),RARKPK Deleted scene , दिल्ली: फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के डिलीटेड क्लिप के सामने आने के बाद ,से इसके फैंस काफी ज्यादा नाराज हैं। बता दे की इस फिल्म में से आलिया और रणवीर का एक प्यारा सा सीन एडिट करके हटाया गया था। जिसके करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया। यह सीन रंधावा हवेली में फिल्माया गया है और रणवीर और आलिया के बीच एक बहुत प्यारा सा बॉन्ड दिखाया गया है। यह सीन रॉकी के दोस्त की शादी के बाद का है, जहां हर कोई रानी के पापा का मज़ाक उड़ाता है। इस बीच रॉकी, चटर्जी परिवार के साथ लड़ाई-झगड़ा कर लेता है, फिर उसे रानी से माफ़ी मांगनी पड़ती है। इस एडिटेड सीन में रणवीर अपनी नाइट ड्रेस में रानी के कमरे में उसके पैर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
इस सीन की शुरुआत रानी के गुस्से से होती है। और इसी बीच रॉकी भी खिड़की पर आ जाता है। यहां तक कि वह खुद को ‘बेफकूफ’ भी कहता है। लेकिन जैसे ही वह कमरे में आता है, माफी मांगने के लिए वो रानी के पैरों पर गिर जाता है। रानी पहले तो थोड़ा सख्त होती है, लेकिन अपने पैर से चिपके रहने के लिए उसे बंदर कहती है। और देखते ही देखते जल्द ही दोनों का मोमेंट प्यार में बदल जाता है। बता दे कि इस सीन की एक छोटी क्लिप ट्रेलर का हिस्सा भी थी, लेकिन 3 घंटे के रनटाइम से बचने के लिए पूरी क्लिप को फिल्म से हटा दिया गया।
आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और करण के फैंस को ये सीन बेहद पसंद आ रहा है। एक फैन ने लिखा, ‘यह सीन थिएटर में दिखाया जाना चाहिए था। यह सचमुच बहुत प्यारा है।’ तो वही एक फैन ने लिखा, ‘पता नहीं क्यों बेस्ट सीन्स को काट दिया जाता है।’ एक ने लिखा, ‘इस सीन को नहीं काटना चाहिए था। करण जौहर, हमें ये देखना था।’ बता दे की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करते हुए दुनिया भर में 346 करोड़ की कमाई की हैं।
View this post on Instagram
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.