Hindi News / Entertainment / Fans Got Furious When The Best Scene Of Ranveer Lying At Alias Feet From Rarkpk Came Out Said We Had To See This

RARKPK से आलिया के पैरों में पड़े रणवीर के बेस्ट सीन के सामने आने पर भड़क उठे फैंस, बोले हमें ये देखना था

India News (इंडिया न्यूज़),RARKPK Deleted scene , दिल्ली: फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के डिलीटेड क्लिप के सामने आने के बाद ,से इसके फैंस काफी ज्यादा नाराज हैं। बता दे की इस फिल्म में से आलिया और रणवीर का एक प्यारा सा सीन एडिट करके हटाया गया था। जिसके करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर […]

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),RARKPK Deleted scene दिल्लीफिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के डिलीटेड क्लिप के सामने आने के बाद ,से इसके फैंस काफी ज्यादा नाराज हैं। बता दे की इस फिल्म में से आलिया और रणवीर का एक प्यारा सा सीन एडिट करके हटाया गया था। जिसके करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया। यह सीन रंधावा हवेली में फिल्माया गया है और रणवीर और आलिया के बीच एक बहुत प्यारा सा बॉन्ड दिखाया गया है। यह सीन रॉकी के दोस्त की शादी के बाद का है, जहां हर कोई रानी के पापा का मज़ाक उड़ाता है। इस बीच रॉकी, चटर्जी परिवार के साथ लड़ाई-झगड़ा कर लेता है, फिर उसे रानी से माफ़ी मांगनी पड़ती है। इस एडिटेड सीन में रणवीर अपनी नाइट ड्रेस में रानी के कमरे में उसके पैर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।

 

13 साल का शारीरिक संबंध नहीं, मैं तो अब…’ टीवी के श्रीकृष्णा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर दंग रह गए लोग

RARKPK Deleted Scene

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

क्या था RARKPK का डिलीटेड क्लिप

इस सीन की शुरुआत रानी के गुस्से से होती है। और इसी बीच रॉकी भी खिड़की पर आ जाता है। यहां तक कि वह खुद को ‘बेफकूफ’ भी कहता है। लेकिन जैसे ही वह कमरे में आता है, माफी मांगने के लिए वो रानी के पैरों पर गिर जाता है। रानी पहले तो थोड़ा सख्त होती है, लेकिन अपने पैर से चिपके रहने के लिए उसे बंदर कहती है। और देखते ही देखते जल्द ही दोनों का मोमेंट प्यार में बदल जाता है। बता दे कि इस सीन की एक छोटी क्लिप ट्रेलर का हिस्सा भी थी, लेकिन 3 घंटे के रनटाइम से बचने के लिए पूरी क्लिप को फिल्म से हटा दिया गया।

फैंस ने करण जौहर से जताई नाराजगी

आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और करण के फैंस को ये सीन बेहद पसंद आ रहा है। एक फैन ने लिखा, ‘यह सीन थिएटर में दिखाया जाना चाहिए था। यह सचमुच बहुत प्यारा है।’ तो वही एक फैन ने लिखा, ‘पता नहीं क्यों बेस्ट सीन्स को काट दिया जाता है।’ एक ने लिखा, ‘इस सीन को नहीं काटना चाहिए था। करण जौहर, हमें ये देखना था।’ बता दे की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करते हुए दुनिया भर में 346 करोड़ की कमाई की हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

 

ये भी पढ़े- 

 

Tags:

India newsIndia News EntertainmentKaran Johar Moviesरॉकी और रानी की प्रेम कहानी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue