Hindi News / Entertainment / Fans Were Impressed By The Simplicity Of Saras Pink Look Said Sara Has Taken All The Attention

Sara Ali Khan : सारा के पिंक लुक के सादगी पर फिदा हुए फैंस, बोले- ‘सारा ने सारी अटेंशन ले ली’

India News (इंडिया न्यूज़),  Sara Ali Khan , दिल्ली:  बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक एक्ट्रेस सारा अली खान किसी पहचान कि मोहताज नहीं हैं। सारा अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, साथ ही सारा सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और आए दिन फोटोज, वीडियो पोस्ट करती रहती है। […]

BY: Priyambada Yadav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),  Sara Ali Khan , दिल्ली:  बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक एक्ट्रेस सारा अली खान किसी पहचान कि मोहताज नहीं हैं। सारा अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, साथ ही सारा सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और आए दिन फोटोज, वीडियो पोस्ट करती रहती है। जिसे सारा के फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। सारा इन फोटोज में लाइट पिंक कलर के ग्लैमरस आउटफिट में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस अलग-अलग पोज में हैं और इसके साथ कैप्शन में उन्होंने फ्लावर्स के साइन शेयर किए हैं. एक्ट्रेस इस दौरान पिंक टॉप और सेम कलर की पैंट्स में हैं. उन्होंने अपने लुक को मैचिंग जूती से कम्प्लीट किया है. (फोटो क्रेडिट- @saraalikhan95) इस समय सोशल मीडिया पर सारा की कुछ फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसे इंटरनेट यूजर्स लाईक करने के साथ-साथ तरह-तरह के कमेंट कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, सारा के एक फैंस ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा की- “आप इस लुक में शानदार लग रही हैं” तो वही एक दूसरे फैंस ने कमेंट कर लिखा- “आप बहुत ही प्रिटी लग रही हैं”। वही एक अन्य शख्स ने कमेंट कर लिखा- “सारा ने सारी अटेंशन ले ली”।उनका ये लुक ग्लैमरस होने के साथ ही एक एलीट टच भी दे रहा है और फैंस को भी पसंद आ रहा है. एक शख्स ने सारा की फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा- आप इस लुक में शानदार लग रही हैं. एक दूसरे शख्स ने लिखा- आप बहुत ही प्रिटी लग रही हैं. एक शख्स ने लिखा- सारा ने सारी अटेंशन ले ली. (फोटो क्रेडिट- @saraalikhan95)सारा इंस्टाग्राम वायरल तस्वीरों में लाइट पिंक कलर के आउटफिट में अलग-अलग पोज में नजर आ रही है। और कैप्शन में फ्लावर्स के साइन शेयर किए हैं। और अपने लुक को मैचिंग जूती और मेकअप को मिनिमल रख कम्प्लीट किया है। सारा अली खान की इन फोटोज को कुछ घंटों में ही 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और फैंस भी सारा के लुक की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. सारा ने मेकअप को मिनिमल रखा है और मैचिंग ईयर टीप्स और जूलरी भी कैरी की हैं. (फोटो क्रेडिट- @saraalikhan95)

यह भी पढ़ें:  मौनी ने वीकेंड हैंगआउट पर पति को छोड़, फ्रेंड को किया किस

13 साल का शारीरिक संबंध नहीं, मैं तो अब…’ टीवी के श्रीकृष्णा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर दंग रह गए लोग

Sara Ali Khan

Tags:

actress sara ali khanBollywood actressSara Ali KhanSara Ali Khan PhotosVicky Kaushalसारा अली खान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue