Hindi News / Entertainment / Ganapath First Song Hum Aaye Hain Song Teaser Released Tiger And Kriti Ready To Set Fire With Sizzling Chemistry

Ganapath First Song Teaser: 'हम आए हैं' गाने का टीजर हुआ रिलीज, सिजलिंग केमिस्ट्री से आग लगाने को तैयार Tiger और Kriti

India News (इंडिया न्यूज़), Ganapath First Song Hum Aaye Hain Teaser Out: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ एक्शन से भरपूर ‘गणपत- अ हीरो इज बॉर्न’ (Ganapath- A Hero is Born) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसके बाद से दर्शक ट्रेलर के रिलीज होने […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Ganapath First Song Hum Aaye Hain Teaser Out: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ एक्शन से भरपूर ‘गणपत- अ हीरो इज बॉर्न’ (Ganapath- A Hero is Born) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसके बाद से दर्शक ट्रेलर के रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं। इस बीच ‘गणपत’ के पहले गाने ‘हम आए हैं’ (Hum Aaye Hain) का टीजर रिलीज कर दिया है।

इस गाने में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की सिजलिंग केमिस्ट्री आग लगा देने वाली है। फिलहाल इस गाने का टीजर रिलीज किया गया है, पूरा गाना और भी जबरदस्त होने वाला है। बताया गया कि इस गाने में टाइगर और कृति का सेंसेशनल डांस किसी फायर से कम नहीं है।

जब सीना ठोककर इंदिरा गांधी से भिड़ गए थे मनोज कुमार, सरकार को कोर्ट में घसीट जीत लिया मुकदमा, बेबस हो सत्ता ने ही टेक दिए थे घुटने

Hum Aaye Hain Teaser Out

इस दिन रिलीज होगा गाना

आपको बता दें कि ‘हम आए हैं’, गणपत का पहला गाना है। बुधवार, 4 अक्टूबर को टीजर जारी किया गया है। पूरा गाना 5 अक्टूबर यानी कल रिलीज किया जाएगा। इस गाने की झलक धमाकेदार है, जो दर्शकों के लिए कुछ नया लाने का वादा करती है। फिल्म के इस गाने में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की शानदार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री नजर आ रही है। लोग इस गाने के टीजर को पसंद कर रहें हैं।

गणपत की स्टार कास्ट

गणपत के स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के अलावा अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में है। फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है। वहीं, प्रोडक्शन वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख ने किया है। ये फिल्म दशहरा के मौके पर 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भी रिलीज की जाएगी।

बता दें कि पूजा एंटरटेनमेंट गणपत फ्रेंचाइजी लेकर आ रही है। गणपत तीन किस्तों की एक एक्शन फ्रेंचाइजी है। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म गणपत पार्ट 1 है।

 

Read Also: इस वजह से Parineeti Chopra ने अपनी शादी में रखा था सिंपल लुक, एक्ट्रेस ने स्टाइलिस्ट से कही थी ये बात (indianews.in)

Tags:

Ganapathganapath release dateGanapath trailerKriti SanonSalman Khantiger 3 release dateTiger 3 TeaserTiger ShroffTIGER- 3
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue