संबंधित खबरें
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) एक फेमस सोशल मीडिया यूजर के तौर पर जानी जाती हैं। वह अलग-अलग सबजेक्ट पर अपने विचार शेयर करने से कभी नहीं हिचकिचाती। हालांकि, इस बार उनके विचारों ने गलत तरीके से नेटिजन्स का ध्यान खींचा। दरअसल, उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) पर कटाक्ष करके मुसीबत मोल ले ली। लोग अब उनकी क्लास लगा रहे हैं।
क्या लिखा है गौहर ने फिल्म पर ; गौहर खान (Gauahar Khan) ने ट्वीट विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का नाम ना लिखते हुए इस पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने कहा कि अगर लोग एजेंडे को पहचानने में असफल रहते हैं तो वे गूंगे हैं। गौहर ने ट्वीट किया, ‘यदि आप प्रचार नहीं देखते हैं, तो आपकी आत्मा अंधी, बहरी और गूंगी है!’ बस फिर क्या था इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।
आए ऐसे-ऐसे कमेंट्स : गौहर खान (Gauahar Khan) को इस ट्वीट के बाद यूजर्स के गुस्से का सामना करना पड़ा। एक यूजर ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘अगर यह द कश्मीर फाइल्स मूवी के संबंध में है, जिसे आप एक प्रोपेगेंडा के रूप में देखते हैं, मैं आपको तुरंत अनफॉलो कर रहा हूं।’ एक अन्य यूजर ने गौहर खान पर दया की और सभ्य शब्दों में कहा, ‘आप जैसे शिक्षित लोगों को इसे प्रचार के रूप में घोषित करते हुए देखना बहुत दुखद है … मेरे सभी साथी मुस्लिम नागरिकों के लिए जो गलत धारणा में हैं कि यह फिल्म उनके प्रति नफरत फैला रही है।
मूवी बस एक सच है जो इतना कड़वा लग रहा है की झूठी लग रही है, मूवी बस ये जानने के लिए है कि क्या-क्या हुआ था।’ एक यूजर ने कहा, ‘बड़ी सोच वाले पढ़े-लिखे व्यक्ति जो दूसरे समुदाय के लिए नफरत नहीं फैलाएंगे, लेकिन कम से कम लोगों को पता होना चाहिए कि पीढ़ियां किस चीज से अनजान थीं… ‘ एक ने तो यहां तक लिखा, ‘कश्मीरी पंडितों को लेकर यू आर डेफ डंब एंड ब्लाइंड आई थिंक। इतना सब कुछ देखने के बाद भी तुमको ये प्रचार लगता है।’
फिल्म कर रही जबरदस्त कलेक्शन : विवेक की ‘द कश्मीर फाइल्स’ चर्चा का विषय बन गई है। फिल्म ने सभी हदों को पार करते हुए नए रिकॉर्ड बनाए हैं। फिल्म का क्रेज कुछ ऐसा है कि शुक्रवार को करीब 3 करोड़ पर ओपन हुई एक फिल्म ने सोमवार को 15 करोड़ का कलेक्शन किया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.