संबंधित खबरें
'भारत ने सबसे बेहतरीन नेता खो दिया…', पूर्व PM डॉ मनमोहन सिंह के निधन से सितारों का टूटा दिल
'जम्मू की धड़कन' नाम से मशहूर इस RJ ने आखिर क्यों छोड़ दी दुनिया? पूरा मामला जान आंखों से बहने लगेंगे आंसू
मात्र डेढ़ महीने के इस कुत्ते के बच्चे संग बार-बार करता रहा दरिंदगी, मशहूर एक्ट्रेस ने लिया आड़े हाथ, लेकिन पापी को मिली जमानत पर भड़कीं…?
सोनू सूद को ऑफर हुआ था CM और डिप्टी सीएम का पद, फिर क्यों नहीं किया स्वीकार? पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश!
दुनियाभर के गम देकर सवि के सम्मान को भरे बाजार नीलाम कर देगा रजत, तलाक देकर तोड़ देगा जन्मों-जन्मांतर का रिश्ता
मशहूर एक्ट्रेस ने भाई संग रचाई शादी, बनी मां, बनाती है ऐसी वीडियो कि…
India News (इंडिया न्यूज़), Himanshi Khurana and Asim Riaz Breakup: बिग बॉस फेम आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) इन दिनों अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिन 6 दिसंबर को हिमांशी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर आसिम संग अपने ब्रेकअप को लेकर जानकारी दी थी। अब आसिम ने भी एक्स (ट्वीटर) पर एक पोस्ट शेयर कर अपने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है।
आपको बता दें कि हिमांशी खुराना ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट करके आसिम संग ब्रेकअप की घोषणा की थी। अब आसिम ने भी इस पर चुप्पी तोड़ते हुए नोट लिखा है। आसिम ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “हां, वास्तव में हम दोनों अपनी-अपनी धार्मिक मान्यताओं के लिए अपने प्यार का बलिदान देने के लिए सहमत हुए। हम दोनों 30+ हैं और हमें ये परिपक्व निर्णय लेने का पूरा अधिकार है और हमने ऐसा किया। हमने अपनी व्यक्तिगत यात्राओं को स्वीकार करते हुए सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया है। हिमांशी और हमारे विविध पथ के लिए सम्मान और हां वास्तव में मैंने उससे हमारे अलग होने का असली कारण लिखने के लिए कहा था। आप सभी से अनुरोध है कि हमारी निजता का सम्मान करें।”
Yes Indeed we both agreed to sacrifice our love for our respective religious beliefs. We both are 30+ and we have full right to take these mature decisions and we made it. We’ve decided to part ways amicably, embracing our individual journeys. Respect for Himanshi and our…
— Asim Riaz (@imrealasim) December 7, 2023
ब्रेकअप की घोषणा करने के बाद एक्ट्रेस और पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। लगातार मिल रहे हेट के चलते हिमांशी खुराना ने ट्विटर को अलविदा कह दिया। साथ ही आसिम रियाज संग हुई चैट को भी शेयर किया।
बीते दिन हिमांशी ने पोस्ट करते हुए लिखा था, “हां हम अब साथ नहीं हैं। हमने जो भी वक्त साथ में बिताया वह अच्छा रहा है, लेकिन अब हमारा साथ खत्म हो गया। हमारे रिश्ते का जितना सफर था, वो बहुत अच्छा रहा। अब हम अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं। अपने-अपने धर्मों का सम्मान करते हुए, कई धार्मिक मान्यताओं के मद्देनजर हम अपने प्यार का त्याग कर रहे हैं। हमारे मन में अब एक-दूसरे के लिए कुछ नहीं है। हमारी प्राइवेसी करें।’
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.