Horror Movies Intimate Scene: हॉरर फिल्मों डरावने और खौफनाक सीन देखने को मिलते हैं. लेकिन बॉलीवुड दर्शकों को डरावने सीन के साथ-साथ बोल्ड और इंटीमेट सीन (Bold- Intimate Scene) की भरमार भी परोसता है. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई इस तरह की फिल्में हैं. जिनमें डर के साथ-साथ ढेर सारे किसिंग सिन (KIssing Scene) भी देखने को मिलेंगे. इन फिल्मों को देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
रागिनी एमएमएस (Ragini MMS)
रागिनी एमएमएस साल 2011 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर बेस्ड थी. इस फिल्म में भर-भर कर बोल्ड और हॉट सीन देखने को मिले थे. राजकुमार राव और कायनात के Intimate सीन जबरदस्त थे. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं
अलोन (Alone)
यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने अहम भूमिका निभाई थी.. बिपाशा और करण के बीच कई इंटिमेट सीन्स फिल्म में देखने को मिले. दोनों के रोमांस ने पर्दे पर आग लगा दी थी. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
रागिनी एमएमएस 2 (Ragini MMS 2)
इस फिल्म में सनी लियोन, साहिल प्रेम, कायनात ने बोल्डनेस की सभी हदें पार कर दी थी. इस फिल्म ने यूथ को अपना दीवाना बना दिया था. इस फिल्म को आप एक बार फिर अकेले में जरूर देख सकते हैं. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
1920 (1920: Horrors of the Heart)
यह फिल्म हॉरर्स ऑफ़ द हार्ट 2023 में बनी एक भारतीय हिंदी हॉरर फ़िल्म है, जिसका निर्देशन कृष्णा भट्ट ने किया है और लेखन महेश भट्ट ने किया है. इस फिल्म में भी बोल्ड और इंटिमेट सीन्स हैं. इसे आप ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं
वीराना (Veerana)
यह फिल्म साल 1988 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में चुडैल का किरदार जैस्मीन ने निभाया था. एक्ट्रेस ने उस जमाने में भर-भर पर फिल्म में बोल्ड सीन दिए थे. लोग उनके दीवाने हो गए थे. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं
Zepto Blinkit Strike News: 31 दिसंबर, नए साल की शाम के लिए एक और हड़ताल की…
Shujalpur Child Lost School Bag Story: शुजालपुर में कक्षा 3 की छात्रा का सवारी ऑटो में…
Indian Idol Viral Performance: इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर हाल ही में एक…
Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…
3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का…
Nia Sharma Laughter Chef Comeback: टीवी की ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी…