Hindi News / Live Update / How Was The Condition When Tunisha Sharma Was Brought To The Hospital

Tunisha Sharma की अस्पताल ले जाने के 40 मिनट पहले ही हो गई थी मौत, शरीर पर थे निशान! डॉ ने बताया सच

Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) का मुंबई के मीरा रोड स्थित श्मशान घाट पर मंगलवार दोपहर को अंतिम संस्कार कर दिया गया। 20 साल की इस टीवी एक्ट्रेस की मौत के बाद से उनके परिवार में मातम पसरा है। इस बीच तुनिषा के आखिरी पलों को दिखाता एक सीसीटीवी फुटेज […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) का मुंबई के मीरा रोड स्थित श्मशान घाट पर मंगलवार दोपहर को अंतिम संस्कार कर दिया गया। 20 साल की इस टीवी एक्ट्रेस की मौत के बाद से उनके परिवार में मातम पसरा है। इस बीच तुनिषा के आखिरी पलों को दिखाता एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

ये वीडियो तुनिषा द्वारा आत्महत्या के बाद का है, जिसमें उनके एक्स बॉयफ्रेंड और टीवी सीरियल अली ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सह कलाकार शीज़ान खान दो अन्य लोगों के साथ तुनिषा को अस्पताल ले जाते दिख रहे हैं। इस बीच उस F&B अस्तपाल के मालिक डॉ. सुरेंद्र पाल ने एक मीडिया रिपोर्ट से बातचीत की, जहां तुनिषा को आखिरी वक्त लाया गया था।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Tunisha Sharma Death Case.

अस्पताल ले जाने के 40 मिनट पहले ही हो गई थी मौत

जानकारी के अनुसार, डॉ. पाल ने बताया कि 24 दिसंबर को शाम करीब 4.15 बजे तुनिषा को अस्पताल लाया गया था। उन्होंने कहा, “हमने तुनिषा की जांच की तो पता चला उसकी सांसें पहले ही रुक चुकी थी। हमने उसका ईसीजी भी किया, लेकिन अस्पताल लाए जाने से करीब 40 मिनट पहले ही उसकी मौत हो गई थी।” डॉ. पाल बताते हैं कि इसके बाद अस्पताल के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसने आकर बॉडी को कब्जे में ले लिया।

जब डॉ. पाल से पूछा गया कि तुनिषा को अस्पताल लेकर कौन आया था? तो इस सवाल पर डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि तुनिषा के साथ कुल 4 लोग आए थे। उनमें से सबसे पहले एक शख्स ने हमें आकर इमरजेंसी केस होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा, “तुनिषा के साथ शीजान भी आया था। उसे जब हमने तुनिषा की मौत होने की जानकारी दी, तो वो सुनते ही बाहर सीढ़ियों के पास जाकर खड़ा हो गया।”

तुनिषा के शव पर मिला निशान

तुनिषा के शव पर मौजूद निशानों को लेकर सवाल पर डॉ. पाल ने बताया कि उसके गले पर फांसी लगाने के बाद के ही निशान थे। इसके अलावा शरीर पर कोई और निशान नहीं था।

बता दें कि 20 साल की तुनिषा शर्मा ने महाराष्ट्र के पालघर में सेट पर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, तुनिषा और शीज़ान रिलेशनशिप में थे और करीब 15 दिन पहले उनका ब्रेक हो गया था। बताया जा रहा है कि शीज़ान द्वारा रिश्ता तोड़े जाने से ही आहत होकर तुनिषा ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

Tags:

cctv footageMumbai PoliceSheezan KhanTunisha SharmaTunisha Sharma CaseTunisha Sharma Death caseTunisha Sharma Suicidetunisha sharma suicide casetv actress tunisha sharmaतुनिषा शर्मा आत्महत्यामुंबई पुलिससीसीटीवी फुटेज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue