India News (इंडिया न्यूज़), Hrithik Roshan-Saba Azad and Sussanne Khan-Arslan Goni: बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनकी पत्नी सुजैन खान (Sussanne Khan) का तलाक हो चुका है। ऋतिक रोशन और सुजैन खान तलाक लेकर अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। ऋतिक रोशन इन दिनों सबा आजाद (Saba Azad) को डेट कर रहें हैं। वहीं, सुजैन खान इन दिनों अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के साथ रिलेशनशिप में हैं। ये दोनों अपने-अपने पार्टनर के साथ अक्सर नजर आते रहते हैं। एक बार फिर ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक साथ और सुजैन खान और अर्सलान गोनी एक साथ नजर आए हैं। ये दोनों कपल एक ही कार्यक्रम में पहुंचे, जिस दौरान की वीडियो सामने आई है।
सबा संग ऋतिक तो अर्सलान के साथ दिखीं सुजैन
आपको बता दें कि सुजैन खान की बहन सिमोन अरोड़ा के बेटे की शादी थी। इस कार्यक्रम में तमाम हस्तियों ने शिरकत की। सिमोन अरोड़ा के बेटे की शादी में सुजैन खान अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ पहुंची। वहीं, ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ नजर आए। मुंबई के जुहू इलाके में हुए वेडिंग फंक्शन में ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक साथ दिखे और कार में बैठकर चले गए।
वहीं, वेडिंग फंक्शन में पहुंचे सुजैन खान और अर्सलानी गोनी एक साथ पोज देते नजर आए। ऋतिक रोशन और सबा आजाद के साथ ही सुजैन खान और अर्सलान गोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों कपल के वीडियो पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं।
ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंट
ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आएंगे। ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी नजर आएंगे। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली ‘फाइटर’ भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।
Read Also:
- Uorfi Javed: आलिया भट्ट की मां Soni Razdan पर भड़कीं उर्फी जावेद, ‘मिडिल क्लास परवरिश’ स्टेटमेंट पर कही ये बात । Uorfi Javed: Uorfi Javed lashes out at Alia Bhatt’s mother Soni Razdan, says this on ‘middle class upbringing’ statement (indianews.in)
- Ahan Shetty Breakup: गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ संग अहान शेट्टी ने अपने रास्ते किए अलग, 11 साल से कर रहे थे डेट । Ahan Shetty breakup: Ahan Shetty separated from girlfriend Tania Shroff, was dating for 11 years (indianews.in)
- कजन मीरा चोपड़ा ने Priyanka-Parineeti पर लगाए आरोप, इस वजह से करियर के लिए नहीं की बहनों ने मदद । Cousin Meera Chopra accuses Priyanka-Parineeti, because of this, sisters did not help for career (indianews.in)