ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / AskSRK सेशन में शाहरुख खान से फैंस ने ‘जवान’ को लेकर पूछे तमाम सवाल, एक्टर ने दिए मजेदार जवाब

AskSRK सेशन में शाहरुख खान से फैंस ने ‘जवान’ को लेकर पूछे तमाम सवाल, एक्टर ने दिए मजेदार जवाब

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : July 13, 2023, 8:27 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

AskSRK सेशन में शाहरुख खान से फैंस ने ‘जवान’ को लेकर पूछे तमाम सवाल, एक्टर ने दिए मजेदार जवाब

Shah Rukh Khan AskSRK Session

India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan AskSRK Session, मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ (Jawan) के धांसू प्रमोशन में बिजी हैं। बता दें कि तमिल फिल्म निर्देशक एटली कुमार के निर्देशन में बनी किंग खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहें हैं। अब शाहरुख खान इस फिल्म के लिए लोगों के क्रेज को बढ़ाने के लिए मैदान में उतर गए हैं।

जी हां, शाहरुख खान ने ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन (AskSRK Session) रखा। इस दौरान शाहरुख खान ने फैंस से कई दिलचस्प बातें कीं और उनके सवालों के मजेदार जवाब दिया। यहां देखें सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस के अजीबोगरीब सवालों के मजेदार जवाब।

शाहरुख खान के एक फैन ने पूछा- “अगर आपके पास टाइम मशीन आ जाए तो कहा जाओगे सबसे पहले?”

शाहरुख खान का जवाब- “भाई मशीन का तो पता नहीं, अब तो शूटिंग पर आ गया।”

फैन ने पूछा- ‘अबराम को कैसा लगा जवान का प्रिव्यू?’

शाहरुख खान का जवाब- ‘अनिरुद्ध के द्वारा दिया गया टाइटल म्यूजिक उसे काफी पसंद आया, खासतौर पर वो सीटी वाला सीन।‘

फैन ने पूछा- “मेरा बेटा ये लुक देखकर डर गया क्या वो मूवी देख पाएगा?”

शाहरुख खान का जवाब- “सो सॉरी, पर मूवी बिल्कुल भी डरावनी नहीं है। उसे दिखाएं जब मौका लगे।”

फैन ने पूछा- ‘जवान का प्रीव्यू देखने के बाद गौरी मैम का क्या रिएक्शन था?’

शाहरुख खान का जवाब- ‘इस प्रीव्यू में गौरी को सबसे ज्यादा यह पसंद आया कि फिल्म में काफी वुमन पावर को दिखाया गया है।’

फैन ने पूछा- “जवान में ऐसा नया देखने का क्या है। ये इंटलेक्चुअल फिर भी पुराना सा सवाल करेंगे?”

शाहरुख खान का जवाब- “उफ्फ, भाई देख लेना सब नया-नया सा है और अपना सा भी।”

फैन ने पूछा- “क्या तुम अपनी मूवी के टिकट खुद ही खरीद लेते हो?”

शाहरुख खान का जवाब- “क्या तुम अपने काम की सैलरी खुद पे करते हो।”

फैन ने पूछा- “कितने घंटे की फिल्म बनाई है?”

शाहरुख खान का जवाब- “आपके पास कितना टाइम है? उतना ही देख लेना, बहुत बिजी लगते हो।”

फैन ने पूछा- “गुरू जी बारिश में जवान होते हो या नौजवान?”

शाहरुख खान का जवाब- “आपके सवाल से लगता है कि आप बारिश में विद्वान होते हो।”

फैन ने पूछा- “सर ये आप की हो क्या?”

शाहरुख खान का जवाब- “या तो मैं हूं या मेरी मम्मी होंगी?”

इस दिन रिलजी होगी ‘जवान’

आपको बता दें कि सुपरस्टार शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर निर्देशक एटली कुमार की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर, 2023 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी अहम रोल में हैं। फिल्म में विजय सेतुपति मेन विलेन के रोल में दिखेंगे।

 

Read Also: कार्तिक आर्यन ने शुरु की अगली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग, कबीर खान संग फोटो शेयर कर दी जानकारी (indianews.in)

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT