India News (इंडिया न्यूज़), Ira Khan Mehendi Ceremony Photos: ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक लविंग पिता भी हैं। वह अपने बच्चों के बहुत करीब हैं और उनके लिए समय निकालने में जरा भी कंजूसी नहीं करते हैं। बता दें कि आमिर खान का अपनी बेटी आइरा खान (Ira Khan) के साथ बहुत खास बॉन्ड है, जो अक्सर पिता-बेटी की तस्वीरों में दिखाई दे जाता है। अब हाल ही में आइरा खान ने अपने सोशल मीडिया पर पिता के साथ कुछ प्यारी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें एक्टर अपनी लाडली के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

आइरा खान और आमिर खान की क्यूट पिक्चर्स

आपको बता दें कि 30 जनवरी को आइरा खान ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पिता आमिर के साथ अनदेखी फोटोज शेयर की हैं। ये तस्वीरें आइरा के मेहंदी सेरेमनी की हैं। मेहंदी फंक्शन में आमिर ने अपनी बेटी के टैटू का सेम डिजाइन अपने हाथ में मेहंदी के रूप में कॉपी किया। दोनों के हाथ में दो स्टार्स और चांद बना हुआ है।

पहली फोटो में आमिर और आइरा को अपनी मेहंदी और टैटू को फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक तस्वीर में पिता-बेटी टैटू-मेहंदी को फ्लॉन्ट करते हुए मुस्कुरा रहे हैं। वहीं, आखिरी फोटो में आमिर ने अपनी लाडली के गाल पर किस किया। बेज कलर की ड्रेस में आइरा बहुत प्यारी लग रही थीं। दूसरी ओर 58 साल के आमिर स्काई ब्लू आउटफिट में जच रहें हैं।

फोटोज शेयर कर आइरा खान ने लिखी ये बात

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आइरा ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “भगवान का शुक्र है कि उस वक्त मैंने कछुए नहीं बनवाए थे। हम बहुत क्यूट हैं।” पिता-बेटी के इस प्यारे बॉन्ड पर फैंस भी अपना दिल हार गए हैं।

 

Also Read: