India News (इंडिया न्यूज़), Ira-Nupur Wedding, दिल्ली: आमिर खान की बेटी इरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिकारी के साथ 3 जनवरी को शादी के बंधन में बन चुकी है। कपल ने इस दिन रजिस्टर्ड मैरिज की थी और अब उदयपुर में दोनों की ग्रैंड वेडिंग की सेलिब्रेशन हो रही है। कपल का पूरा परिवार उदयपुर पहुंच चुका है और लगातार प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहा है।
सौतेली मां ने बेटे के लिए गया गाना
इरा और नुपुर के प्री वेडिंग फंक्शन के दौरान इरा की सौतेली मां यानी के किरण राव का उनके लिए गाना गाते हुए सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण इंग्लिश में गाना गुनगुनाते हुए नजर आ रही है। जिसकी धुन पर दूल्हा और दुल्हन डांस भी कर रहे हैं। इसके साथ ही शादी में मौजूद सभी गेस्ट किरण के गाने को एंजॉय करते हुए भी नजर आए। इस वीडियो को शादी में आए एक गेस्ट ने उसने अपनी स्टोरी पर शेयर किया है। Ira-Nupur Wedding
वीडियो के माध्यम से यह पता चलता है कि यह वीडियो उदयपुर में हुई पार्टी के दौरान का है। वीडियो के अंदर सभी लोग वेस्टर्न लुक में नजर आ रहे हैं। जिसमें ईरा ने ब्लैक शॉट जंप सूट पहना है। तो वही नूपुर पैंट शर्ट में नजर आए। Ira-Nupur Wedding
शादी के बाकी तैयारियां भी हुई तेज
इसके साथ ही शादी की बाकी तैयारियां भी जोरों शोरो से चल रही है। जिसमें मेंहदी फेक्शंन की तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए देखा था।
ये भी पढ़े:
- Devara Teaser: ‘देवरा’ का टीजर हुआ रिलीज, दबंग और खूंखार अवतार में दिखे जूनियर एनटीआर
- Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना फरवरी में करेंगे सगाई: रिपोर्ट ।
- Ranveer Singh Lakshadweep: रणवीर सिंह ने लक्षद्वीप पर किया पोस्ट, कर दी यह बड़ी गलती । Ranveer Singh Lakshadweep