India News (इंडिया न्यूज़), Juhi Parmar, दिल्ली: बिते शुक्रवार यानी 21 जुलाई 2023 को हॉलीवुड एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी और रयान गॉसलिंग स्टारर ‘बार्बी’ मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी बार्बी की खूबसूरत दुनिया पर बेस्ड इस फिल्म ने धमाल मचा रखा है। लेकिन कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस जूही परमार को यह फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा सा नोट लिख फिल्म मेकर्स की क्लास लगा डाली।
दरअसल बता दें, बिते दिनों अभिनेत्री जूही परमार अपनी 10 साल की बेटी समायरा के साथ बार्बी फिल्म देखने मूवी डेट पर गईं थीं। लेकिन वह 10 से 15 मिनट में ही फिल्म छोड़कर बाहर आ गईं। और अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ी सो पोस्ट शेयर कर ‘बार्बी’ फिल्म के मेकर्स की क्लास लगाई है। जिसके बाद से इस समय सोशल मीडिया पर जूही परमार की यह इस्टा पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। वहीं कुछ लोग कमेंट कर सपोर्ट कर रहे है, वहीं कुछ कमेंट कर ट्रोल कर रहे है।
Juhi Parmar
जूही परमार ने आगे लिखा, “ मैं पहली थी जो फिल्म शुरू होने के 10-15 मिनट बाद ही इसे बीच में छोड़कर वहां से बाहर आ गई थी। हालांकि बाद में मैंने नोटिस किया कि कुछ और पेरेंट्स भी फिल्म बीच में छोड़कर बाहर निकल आए थे और उनके बच्चे रो रहे थे। वहीं कुछ ने पूरी फिल्म देखी थी। मैं खुश हूं कि मैंने 10 से 15 मिनट में ही हॉल से बाहर आ गई थी। मैं तो ये कहूंगी कि तुम्हारी फिल्म बार्बी लैंग्वेज और कंटेंट की वजह से 13 साल से ऊपर के बच्चों के लिए भी सही नहीं है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: ‘ओपेनहाइमर’ पर ‘महाभारत’ के श्रीकृष्ण नीतीश भाद्वाज ने दी प्रतिक्रिया, बोले- नोलन के मैसेज को समझें