Hindi News / Entertainment / Juhi Parmar Went To Watch Barbie With Daughter On Film Makers

Juhi Parmar: बेटी के साथ 'बार्बी' देखने गईं जूही परमार ने फिल्म मेकर्स पर निकाला गुस्सा,बोलीं- 'मैं शॉक्ड थी'

India News (इंडिया न्यूज़), Juhi Parmar, दिल्ली: बिते शुक्रवार यानी 21 जुलाई  2023 को हॉलीवुड एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी और रयान गॉसलिंग स्टारर ‘बार्बी’ मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी  बार्बी की खूबसूरत दुनिया पर बेस्ड इस फिल्म ने धमाल मचा रखा है। लेकिन कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस जूही […]

BY: Priyambada Yadav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Juhi Parmar, दिल्ली: बिते शुक्रवार यानी 21 जुलाई  2023 को हॉलीवुड एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी और रयान गॉसलिंग स्टारर ‘बार्बी’ मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी  बार्बी की खूबसूरत दुनिया पर बेस्ड इस फिल्म ने धमाल मचा रखा है। लेकिन कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस जूही परमार को यह फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा सा नोट लिख फिल्म मेकर्स की क्लास लगा डाली।

जूही परमार ‘बार्बी से हुईं निराश

दरअसल बता दें, बिते दिनों अभिनेत्री जूही परमार अपनी 10 साल की बेटी समायरा के साथ बार्बी फिल्म देखने मूवी डेट पर गईं थीं। लेकिन वह 10 से 15 मिनट में ही फिल्म छोड़कर बाहर आ गईं। और अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ी सो पोस्ट शेयर कर ‘बार्बी’ फिल्म के मेकर्स की क्लास लगाई है। जिसके बाद से इस समय सोशल मीडिया पर जूही परमार की यह इस्टा पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। वहीं कुछ लोग कमेंट कर सपोर्ट कर रहे है, वहीं कुछ कमेंट कर ट्रोल कर रहे है।

‘कॉमेडी के नाम पर इज्जत उछाली…’, कुणाल कामरा विवाद पर ये क्या बोल गईं कंगना? सामने आया पहला रिएक्शन

Juhi Parmar

फिल्म को बीच में छोड़कर बेटी को लेकर निकल गई जूही परमार

बता दें, जूही परमार ने अपने इंस्टा नोट के साथ कैप्शन में, “मैं आज जो कुछ भी शेयर कर रही हूं उससे मेरे बहुत सारे ऑडियंस खुश नहीं होंगे और आप में से कुछ लोग मुझसे गुस्सा भी हो सकते हैं लेकिन मैं इस नोट को एक कंसर्न पेरेंट्स के रूप में शेयर कर रही हूं मुझे गलत ना समझें। जो गलती मैंने की वह न करें और प्लीज अपने बच्चे को फिल्म के लिए ले जाने से पहले चेक कर लें। ये ऑप्शन आपका है!”

मैं अपनी गलती मानती हुँँ -जूही परमार

“ डियर बार्बी मैं अपनी गलती को मानने से स्टार्ट कर रही हूं। मैं अपनी 10 साल की बेटी समायरा को तुम्हारी फिल्म दिखाने चली गई। बिना ये फैक्ट रिसर्च किए कि ये पीजी-14 मूवी है। फिल्म में 10 मिनट तक सही भाषा नहीं थी और आपत्तिजनक सीन भी थे। लास्ट में परेशान होकर मैं ये सोचते हुए बाहर निकल आई कि मैंने अपनी बेटी को ये क्या दिखा दिया। वो कब से तुम्हारी फिल्म देखने का वेट कर रही थी। मैं शॉक्ड थी, निराश थी और मेरा दिल टूट गया कि मैंने अपनी बेटी को क्या दिखा दिया।”

जूही परमार ने आगे लिखा, “ मैं पहली थी जो फिल्म शुरू होने के 10-15 मिनट बाद ही इसे बीच में छोड़कर वहां से बाहर आ गई थी। हालांकि बाद में मैंने नोटिस किया कि कुछ और पेरेंट्स भी फिल्म बीच में छोड़कर बाहर निकल आए थे और उनके बच्चे रो रहे थे। वहीं कुछ ने पूरी फिल्म देखी थी। मैं खुश हूं कि मैंने 10 से 15 मिनट में ही हॉल से बाहर आ गई थी। मैं तो ये कहूंगी कि  तुम्हारी फिल्म बार्बी लैंग्वेज और कंटेंट की वजह से 13 साल से ऊपर के बच्चों के लिए भी सही नहीं है।

जूही परमार का इंस्टा नोट देखें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar)

 यह भी पढ़ें: ‘ओपेनहाइमर’ पर ‘महाभारत’ के श्रीकृष्ण  नीतीश भाद्वाज ने दी प्रतिक्रिया, बोले- नोलन के मैसेज को समझें

Tags:

"Barbie
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue