India News (इंडिया न्यूज़), K-Drama: लोगो की सोच के साथ-साथ उनकी पसंद भी बदलती जा रही है। एंटरटेनमेंट का स्कोप अब बढ़ रहा है। लोगो के पास सिर्फ मल्टीप्ल टेलीविज़न सीरियल ही नहीं बल्कि अब तो OTTप्लेटफार्म पर छायी हुई कुछ सीरीज़ भी है। जहां ऑडियंस अपनी पसंद की वेब सीरीज़ देख सकती है। शुरुआती समय में OTT प्लेटफार्म पर नार्थ में सिर्फ हिंदी सीरीज़ का बोल-बाला था। धीरे-धीरे लोगो की सोच और पसंद दोनों बदल गई है। अब उन्हें कोरियन, जैपनीज़, चाइनीज़, तुर्की के शो पसंद आने लगे है। और बात करे अभी की तो लोगो को के- ड्रामा(K-DRAMA) कुछ ज्यादा ही अच्छे लगने है। जिसकी वजह से भारत में के- ड्रामा (K-DRAMA) की पॉपुलारिटी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से के- ड्रामा (K-DRAMA) अब हिंदी में डब होने लगे है और OTT प्लेटफार्म के साथ साथ और भी साइट पर मौजूद है। इनकी डिमांड भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। अगर आपको भी के- ड्रामा (K-DRAMA) देखने का शौक है तो आप ये कुछ कोरियन सीरीज़, जो की OTT प्लेटफार्म पर देख सकते है।
यह कोरियाई सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इसमें कुल 16 एपिसोड है। यह एक रोमांटिक के- ड्रामा(K-DRAMA) है। इसमें किम सू- ह्यून और किम जी -वोन अहम किरदार में है। इसमें वेक ह्यून -वू ( किम सू- ह्यून) और होंग हे -इन (किम जी -वोन) एक शादी शुदा कपल के रूप में दिखाई देंगे। इसमें उन्हें आपने वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियों से निपटते हुए दिखया गया है। जिसके बाद भी वो साथ में रहते है। यह शो फेमस राइटर पार्क -जी यूं द्वारा लिखा गया है। शुरुआती एपिसोड में इसमें कुछ किसिंग सीन्स है तो अगर आप इसको अपनी फैमिली के साथ देखने वाले है तो इस बात का ध्यान रखे।
आई एम नॉट रोबोट
यह कोरियाई सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इसमें कुल 16 एपिसोड है। इसमें अहम किरदार में यू सेयुंग- हो और चाई सू -बिन है। इसमें मेल एक्टर किम मिन क्यू के पास पैसा, पॉपुलरिटी सब होता है लेकिन उसे इंसानो के छूने से एलेर्जी होती है। जब भी वह किसी इंसान को छूता है तो उसको करंट लगता है। अपने इस अकेलेपन को कम करने के लिए वो एक रोबोट को घर लाता है। लेकिन उसको इस बात की खबर नहीं होती की वो रोबोट नहीं एक लड़की है।
यह शो 32 एपिसोड का है, जिसमें शिन सुंग -रोक,ली से-यंग ने जबरदस्त की एक्टिंग की हैं। इसमें आपको पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बैलेंस देखने को मिलेगा। इसमें मेल लीड को आपने काम के अलावा और कुछ दिखाई नहीं देता एक दिन उसकी बेटी गायब हो जाती है और उसकी बीवी भी सुसाइड कर लेती है। और दूसरी तरफ एक लड़की की माँ हॉस्पिटल से गायब हो जाती है।
इस शो में कुल 16 एपिसोड है। इसमें अहम किरदार में भी जाने मानें एक्टर ली मीन-हो,किम गो-यून है। यह सस्पेंस से भरी हुई है। इसकी शुरुआत फ्लैशबैक से होती है शुरआत में आप थोड़ा कंफ्यूज हो जाएंगे लेकिन जैसी -जैसे आप स्टोरी समझने लगेंगे आपको इंट्रेस्टिंग लगने लगेगी।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…