संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut Tejas, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इस समय अपनी फिल्म तेजस की प्रमोशन में लगातार लगी हुई है। वह अपने करियर की सबसे इंपॉर्टेंट फिल्म को लेकर बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेना चाहती। ऐसे में एक्ट्रेस हर तरीके की प्रमोशन ट्रिक को अपना रही है। एक्ट्रेस ने कई तरह के खास अंदाज में फिल्म को प्रमोट करना शुरू कर दिया है। जो काबिले तारीफ है। ऐसे में आज हम आपको उनकी स्ट्रेटजी के बारे में और यूनीकनेस के बारे में बताइए।
(Kangana Ranaut)
बता दें की एक्ट्रेस पिछले काफी समय से फिल्म को प्रमोट करने के लिए उन टॉपिक का इस्तेमाल कर रहे हैं। जो फिल्म से सीधे जुड़े हुए हैं। उनकी यह प्रमोशन स्ट्रेटजी उनके फेवर में ही काम कर रही है। ऐसे में कंगना की फिल्म की चर्चा रिलीज से पहले से ही होने लगी है। जिसमें कंगना ने चार पॉइंट्स पर खास ध्यान दिया है।
बता दे कि कंगना रनौत ने अपनी फिल्म तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जनरल अनिल चौहान, समित कई सारे ऑफिसर्स को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया। अनिल चौहान ने तो खास तौर पर उनकी तारीफ की इसके बाद कंगना इस दौरान की तस्वीर भी शेयर की।
Team Tejas held a special screening for Respected defence minister @rajnathsingh ji and many dignitaries from the Indian Air Force at the Indian Airforce auditorium today evening.
It was an enthralling experience to see a film dedicated to the defence forces and our soldiers with… pic.twitter.com/kIvuIJ1a4C— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 21, 2023
ऐसे में फिल्म का नाम तेजस होने के साथ कंगना को इस बात का भी ख्याल रखना पड़ेगा कि जिस शख्स ने इस फिल्म का नाम दिया है। उसे भी ट्रिब्यूट पूरी तरीके से दिया जाए इसीलिए अटल बिहारी वाजपई मेमोरियल पर पहुंची थी। इस दौरान की तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करें। बता दे की एयरक्राफ्ट का तेजस नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा रखा गया था।
My heartfelt tribute to the late Shri Atal Bihari Vajpayee, the visionary behind the indigenous Tejas fighter jet and a driving force for our nation!🙏🇮🇳✈️
Watch #Tejas in cinemas on 27th October.#BharatKoChhedogeTohChhodengeNahi@sarveshmewara1 @RSVPMovies @RonnieScrewvala… pic.twitter.com/rJoowMTYB0
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 25, 2023
आज के समय में जहां इजरायल और फिलीस्तीन के बीच जंग चल रही है और पूरी दुनिया में इसकी चर्चा बनी हुई है। ऐसे में कंगना ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपना रिएक्शन सामने रखा। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म की रिलीज से पहले इजरायली दूतावास पहुंचकर भारत में इजरायल के एंबेसेडर नेओर गिलोन से मुलाकात थी कि इस मुलाकात की तस्वीर भी एक्ट्रेस ने साझा करें।
My heart goes out to Israel.
Our hearts are bleeding too.
Here’s my conversation with Israel’s ambassador to Bharat Naor Gilon. @IsraelinIndia pic.twitter.com/yIuUPognN1— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 25, 2023
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कंगना रनौत खुले तौर पर हिंदू धर्म का समर्थन करती है। किसी को देखते हुए एक्ट्रेस ने दशहरे पर होने वाली पुरानी प्रथा को तोड़ते हुए दिल्ली के रामलीला मैदान में पहली बार महिला होते हुए रावण का दहन किया। एक्ट्रेस ने इस दौरान दर्शकों के लिए अपनी फिल्म तेजस के ट्रेलर की स्क्रीनिंग भी की और फैन से फिल्म देखने की अपील की और ऐसे में किसी के लिए भी अपनी फिल्म प्रमोट करने के लिए इससे अच्छा मंच और कोई नहीं हो सकता।
#WATCH | Delhi: Bollywood actor Kangana Ranaut attends 'Ravan Dahan' at Red Fort#Dussehra pic.twitter.com/skbsc2Pj4T
— ANI (@ANI) October 24, 2023
ये भी पढे़:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.