संबंधित खबरें
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
India News (इंडिया न्यूज़), Kapil Sharma Furious English Brett Lee and Chris Gayle, मुंबई: फेमस कॉमीडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो में हर हफ्ते नए-नए सितारों और अलग-अलग इंडस्ट्री के लोगों को इंवाइट करते हैं। कपिल शर्मा का शो देखना लाखों लोग पसंद करते हैं। सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी कपिल का शो काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो पर इंटरनेशनल क्रिकेटर ब्रेट ली (Brett Lee) और क्रिस गेल (Chris Gayle) शिरकत करते हुए नजर आने वाले हैं। हालांकि, ये लोग पहले भी कपिल के शो का हिस्सा बन चुके हैं।
आपको बता दें कि इसी बीच मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है। प्रोमो में ब्रेट ली और क्रिस गेल के अलावा जो गौर करने वाली चीज़ है वो है कपिल शर्मा की अंग्रजी। जी हां, आपने यूं तो कई दफा कपिल को अपनी टूटी-फूटी अंग्रेजी में बात करते हुए देखा होगा। अपनी इंग्लिश से कपिल लोगों को खूब हंसाते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि कपिल को इंग्लिश बोलना नहीं आता। दरअसल, शो के नए प्रोमो को कपिल ने बिना हिंदी बोले शूट किया है।
इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि शो पर पहले कपिल इंटरनेशनल क्रिकेटर ब्रेट ली और क्रिस गेल का स्वागत करते हुए नजर आते हैं। उसके बाद वो दोनों से इंग्लिश में सवाल करना शुरू कर देते हैं। पूरे प्रोमो में कपिल फुल फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते हुए नज़र आ रहें हैं। कपिल पहला सवाल करते हुए दोनों क्रिकेटर्स से पूछते हैं कि जब वो पिछली बार आए थे तो उनके सामने सिद्धू सिंह बैठे हुए थे।
Aaj raat 9:30 baje, #SonyEntertainmentTelevision par #TheKapilSharmaShow mein, aa rahe hain aise aflatoon sitaare, jinki wajah se phutne wale hain hasi ke patakhein! 😍😂@kapilsharmaK9 @kikusharda #SaraAliKhan #VickyKaushal #ChrisGayle #BrettLee#TKSS pic.twitter.com/Cfk9Y8W6Pj
— sonytv (@SonyTV) June 3, 2023
तो क्या अब वो उन्हें मिस कर रहें हैं, जिसके जवाब में दोनों क्रिकेटर्स अर्चना की साइड लेते हुए नजर आते हैं। इस प्रोमो में क्रिस गेल अर्चना से फ्लर्ट भी करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन कपिल को यूं अपनी फर्राटेदार अंग्रेजी से सभी के छक्के छुड़ाता देख फैंस काफी खुश दिखी दिए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.