संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
India News (इंडिया न्यूज़), The Great Indian Kapil Show, दिल्ली: कॉमेडी की बादशाह कपिल शर्मा के नए शो की जब से अनाउंसमेंट हुई है। तब से ही फैंस से लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है। इस बार कपिल का शो टीवी चैनल पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। जिसका नाम “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” है। इस शो को 30 मार्च यानी कि आज से रात 8 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाने वाला है।
Hope Gala में Alia Bhatt ने कैरी किए दो शानदार लुक, वाहिनी सुन शरमाई एक्ट्रेस
कपिल शर्मा की नई शो के सेट की बात की जाए तो वह बेहद ही शानदार और आलीशान है। बता दे की द ग्रेट इंडियन कपिल शो का सेट पिछले सीजन के मुताबिक काफी ज्यादा लग्जरियस बनाया गया है। इस बार फैंस को सेट पर कप्पू का स्पेशल कैफे से लेकर एयरपोर्ट, वेटिंग लॉन्च, कपिल का पूरा घर और सारी आलीशान चीज देखने को मिलेगी। The Great Indian Kapil Show
View this post on Instagram
Mukhtar Ansari के अंतिम संस्कार से पहले जगह-जगह बैरिकेड्स, पुलिस बल तैनात
वैसे तो शो की प्रमोशन के दौरान कपिल ने कहा था कि बस उनके शो का पता बदला है। लेकिन शो के नजारे को देखकर लगता है कि पूरा शो के सेट को काफी आलीशान तरीके से बदल गया है। जिससे दर्शकों को एक नई फीलिंग महसूस कराई जा सके। इस बार शो में एयरपोर्ट और वेटिंग लॉन्च का स्पेशल तड़का देखने को मिलेगा। इसके साथ ही शॉपिंग के लिए कई तरह की स्टॉल्स लगाए गए हैं। जिसको कृष्णा अभिषेक के अंदाज में पेश किया जाएगा।
वही जैसा कि आप जानते हैं कि ऑडियंस हमेशा सेट के सामने बैठा करती थी। लेकिन इस बार उसे भी बदल दिया गया है। अर्चना पूरन सिंह के लिए खास जगह रखी गई है। जानकारी के बाद पता चला है की सीजन में कुछ और नए बदलाव करते हुए नए किरदारों को भी जोड़ा गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि इस बार नई एंट्री को देखा जाएगा। वहीं ये देखना दिलचस्प होगा कि शो की शुरुआत होने के बाद दर्शकों का इंटरेक्शन बाकी सितारों और शो के मेंबर से कैसे होता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.