Hindi News / Entertainment / Karan Johar Breaks Silence On Ranveer Deepikas Sangam Remake Reveals About The Next Film

Karan Johar ने रणवीर-दीपिका की संगम के रीमेक पर तोड़ी चुप्पी, अगली फिल्म को लेकर किया ये खुलासा

India News (इंडिया न्यूज़), Karan Johar on Next Movie Sangam With Deepika Padukone and Ranveer Singh: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) की अब जल्द ही फिल्म ‘योद्धा’ आने वाली है। इस मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना समेत कई स्टार दिखाई देने वाले है। करण जौहर अक्सर सोशल मीडिया पर […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Karan Johar on Next Movie Sangam With Deepika Padukone and Ranveer Singh: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) की अब जल्द ही फिल्म ‘योद्धा’ आने वाली है। इस मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना समेत कई स्टार दिखाई देने वाले है। करण जौहर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। आज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लाइव सेशन रखा और फैंस से जुड़े। इस सेशन में उन्होंने फैंस से ढेर सारी बातें की और अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर भी फैंस के सवालों के जवाब दिए। साथ ही इस सेशन के दौरान करण ने अपने अगले निर्देशन के बारे में हिंट भी दिया है।

अगले निर्देशन के बारे में किया खुलासा

यह भी पढ़े: Akaay के जन्म से पहले बॉलीवुड में वापसी कर रही थीं Anushka Sharma! नेटिज़न्स ने अनप्लैंड प्रेग्नेंसी का किया दावा

‘जावेद चाहते थे कंगना लिखित में माफी मांगे…’, समझौते के 1 महीने बाद शबाना आजमी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया नहीं हुई कोई सुलह!

Karan Johar on Next Movie Sangam With Deepika Padukone and Ranveer Singh

आपको बता दें कि सोमवार, 26 फरवरी को करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ लाइव सेशन के दौरान बात की। इस दौरान एक फैन ने करण से ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बीच 7 साल के लंबे गैप के बारे में पूछा। फैन को इसका जवाब देते हुए करण ने कहा, “हां, उस समय मैंने फिल्म की एक कहानी लिखी थी, जिसके प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है, लेकिन अभी कास्टिंग नहीं हुई है। हालांकि, इस साल के लास्ट तक उसके सेट पर जाने की उम्मीद है।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “मैं जिस फिल्म का निर्देशन करना चाहता हूं। उस फिल्म की कहानी लगभग पूरी हो चुकी है। मैं और मेरी टीम उस पर तेजी से काम कर रहें हैं। मैं ये वादा करता हूं कि इस साल के लास्ट तक या उम्मीद है कि उससे थोड़ा पहले इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।”

यह भी पढ़े: Pankaj Udhas Death: पंकज उधास के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, सोनू निगम से शिल्पा शेट्टी तक ने दी श्रद्धांजलि

‘संगम’ पर लगाया विराम

इसके अलावा एक अन्य यूजर ने करण से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ संगम के रीमेक के बारे में पूछा। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “नहीं, मैं कोई प्रेम कहानी नहीं बना रहा हूं। मुझे लगता है कि इस लव स्टोरी को थोड़ा विराम देने की जरूरत है, लेकिन मैं जो फिल्म लिख रहा हूं, वह भी एक लव स्टोरी है।”

यह भी पढ़े: Bade Miyan Chote Miyan के प्रमोशन के दौरान पथराव, लखनऊ पहुंचे Akshay-Tiger के कार्यक्रम में हुआ हंगामा

Tags:

BollywoodDeepika PadukoneEntertainment NewsEntertainment News In HindiKaran JoharKaran Johar Upcoming movieNews in HindiRanveer Singhकरण जौहर
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue