Hit Bhojpuri Gana: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने बहन की शादी के संगीत सेरेमनी में ‘Lollipop Lagelu’ पर किया डांस किया था. इसके अलावा ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी फिल्म सुपर 30 के सेट पर एक भोजपुरी गाने पर अपनी कमर मटकाते नजर आए थें…… ऐसा में यह कहना गलत नहीं हैं कि बॉलीवुड में भोजपुरी गानों को काफी पसंद किया जाता है. आइये जानते हैं उन हिट भोजपुरी गानों के बारे में, जिन्होंने बनाया पूरे बॉलीवुड को दीवाना
Bollywood is obsessed with These Viral Bhojpuri songs
Hit Bhojpuri Songs: आज के समय में भोजपुरी गाने लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. भोजपुरी गानों के जबरदस्त लिरिक्स और धमाकेदार म्यूजिक किसी भी पार्टी फंक्शन का मजा बाद सकता है, वहीं जब भोजपुरी के सबसे हिट गाने की बाद आती है, तो इस में सबसे पहला नाम ‘लॉलीपॉप लागेलू’ का आता है, और जब यह गाना किसी शादी पार्टी और फंक्शन में बजता है, तो कोई भी अपना पैरो को नाचने से नहीं रोक पाता है. आम जनता में ही नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी भोजपुरी गानों का काफी बोल बाला है, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) से लेकर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) कई बॉलीवुड स्टार भोजपुरी गानों के दीवाने हैं, यह उन्होंने खूद साबित किया हैं.
हाल ही में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने बहन की शादी के संगीत सेरेमनी में ‘Lollipop Lagelu’ पर किया डांस किया था. इसके अलावा ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी फिल्म सुपर 30 के सेट पर एक भोजपुरी गाने पर अपनी कमर मटकाई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. ऐसा में यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड में भोजपुरी गानों को काफी पसंद किया जाता है. तो आइये जानते है यहां उन हिट भोजपुरी गानों के बारे में, जिन्होंने बिहार–यूपी की सीमाओं को तोड़कर पूरे बॉलीवुड को भी अपना दीवाना बना दिया है.
2015 में रिलीज हुआ पवन सिंह का सुपरहिट गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ आज के समय में हर शादी फंक्शन की जान है, DJ पर इस गाने के बजे बिना हर पार्टी अधूरी मानी जाती है. भोजपुरी गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ ने कई रिक़र्ड ब्रेक करे है और इतिहास रचा है. इस गानो को यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज मिले हैं, हर शादी, पार्टी और बारात की प्लेलिस्ट में यह भोजपुरी गाना जरूर शामिल होता है. इसके अलावारील्स और डांस वीडियोज में यह आज भी नबर वन ट्रेंड करता है. बिहार–यूपी में ही नहीं इस भोजपुरी गाने की दीवानगी बॉलीवुड स्टार्स के बीच भी दिखी है.
2016 में रिलीज हुई फिल्म भोजपुरिया राजा का गाना ‘छलकता हमरो जवनिया’ आज के समय में सोशल मीडिया रील्स की जान है. इस सुपरहिट भोजपुरी गाने को यूट्यूब पर करीब 700 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म की कहानी भले ही पीछे रह गई हो, लेकिन इस भोजपुरी गाने की पॉपुलैरिटी दुनिया भर में हैं. सोशल मीडिया पर यह सॉन्ग हमेशा ट्रेंड करता है. शादी और स्टेज शो पर जब यह भोजपुरी गाना गाना ‘छलकता हमरो जवनिया’ बजता है, तो लोग खूद को नाचने से नहीं रोक पाते हैं.
2022 में रिलीज हुआ पवन सिंह और शिल्पी राज का गाना ‘लाल घाघरा’ लोगों को खूब पसंद आया था और आज के समय में यह गाना हर देसी पार्टी फंक्शन की जान है. गाने के रंगीन विजुअल, देसी बीट्स और दमदार हुक स्टेप लोगो को दीवाना कर गए थे. आज के समय में यह भोजपुरी गाना ‘लाल घाघरा’ देशभर की शादियों में बजता है, लोगो के पार खूदबा खूद थिरकने लगते हैं.
भोजपुरी गाने सिर्फ मस्ती तक सीमित नहीं है, बल्कि इनके भक्ति सॉन्ग भी दिल छू जाने वाला हैं. छठ पूजा यूपी-बिहार का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है और इस स्पेशल अवसर पर कई भोजपुरी गाने ऐसे है, जो ट्रेंड करते हैं इनमें से एक है भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का गाना ‘छठ घाटे चली’ और पवन सिंह का ‘मई रोवत होई हे’ दोनों ये ही गाने छठ पूजा के समय यूट्यूब और रील्स पर छाए रहते है और ताबड़तोड़ ट्रेंड करते हैं.
मोदीनगर में एक महिला ने विवाद के दौरान अपने पति की जीभ काटकर उसे गंभीर…
ICC ने T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के मैच भारत से शिफ्ट करने की…
Who Is Ben Mayes: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज बेन मेयस ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में…
Border 2: हाल ही में सिनेमाघरों में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर'…
Supreme Court on Freebies: इस मामले में मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा की फ्रीबीज की…
Ishan Kishan: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है. भारत पहले…