Kartik Aaryan ने ‘Lollipop Lagelu’ पर किया डांस.. Hrithik Roshan ने भी इस गाने पर मटकाई थी कमर….. भोजपुरी गानों का दीवाने है पूरा बॉलीवुड

Hit Bhojpuri Gana: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने बहन की शादी के संगीत सेरेमनी में ‘Lollipop Lagelu’ पर किया डांस किया था. इसके अलावा ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी फिल्म सुपर 30 के सेट पर एक भोजपुरी गाने पर अपनी कमर मटकाते नजर आए थें…… ऐसा में यह कहना गलत नहीं हैं कि बॉलीवुड में भोजपुरी गानों को काफी पसंद किया जाता है. आइये जानते हैं उन हिट भोजपुरी गानों के बारे में, जिन्होंने बनाया पूरे बॉलीवुड को दीवाना

Hit Bhojpuri Songs: आज के समय में भोजपुरी गाने लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. भोजपुरी गानों के जबरदस्त लिरिक्स और धमाकेदार म्यूजिक किसी भी पार्टी फंक्शन का मजा बाद सकता है, वहीं जब भोजपुरी के सबसे हिट गाने की बाद आती है, तो इस में सबसे पहला नाम ‘लॉलीपॉप लागेलू’ का आता है, और जब यह गाना किसी शादी पार्टी और फंक्शन में बजता है, तो कोई भी अपना पैरो को नाचने से नहीं रोक पाता है. आम जनता में ही नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी भोजपुरी गानों का काफी बोल बाला है, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) से लेकर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) कई बॉलीवुड स्टार भोजपुरी गानों के दीवाने हैं, यह उन्होंने खूद साबित किया हैं.

हाल ही में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने बहन की शादी के संगीत सेरेमनी में ‘Lollipop Lagelu’ पर किया डांस किया था. इसके अलावा ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी फिल्म सुपर 30 के सेट पर एक भोजपुरी गाने पर अपनी कमर मटकाई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. ऐसा में यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड में भोजपुरी गानों को काफी पसंद किया जाता है. तो आइये जानते है यहां उन हिट भोजपुरी गानों के बारे में, जिन्होंने बिहार–यूपी की सीमाओं को तोड़कर पूरे बॉलीवुड को भी अपना दीवाना बना दिया है.

‘लॉलीपॉप लागेलू’ (Lollipop Lagelu)

2015 में रिलीज हुआ पवन सिंह का सुपरहिट गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ आज के समय में हर शादी फंक्शन की जान है, DJ पर इस गाने के बजे बिना हर पार्टी अधूरी मानी जाती है. भोजपुरी गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ ने कई रिक़र्ड ब्रेक करे है और इतिहास रचा है. इस गानो को यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज मिले हैं, हर शादी, पार्टी और बारात की प्लेलिस्ट में यह भोजपुरी गाना जरूर शामिल होता है. इसके अलावारील्स और डांस वीडियोज में यह आज भी नबर वन ट्रेंड करता है. बिहार–यूपी में ही नहीं इस भोजपुरी गाने की दीवानगी बॉलीवुड स्टार्स के बीच भी दिखी है.

‘छलकता हमरो जवनिया’ (Chhalakata Hamro Jawaniya)

2016 में रिलीज हुई फिल्म भोजपुरिया राजा का गाना ‘छलकता हमरो जवनिया’ आज के समय में सोशल मीडिया रील्स की जान है. इस सुपरहिट भोजपुरी गाने को यूट्यूब पर करीब 700 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म की कहानी भले ही पीछे रह गई हो,  लेकिन इस भोजपुरी गाने की पॉपुलैरिटी दुनिया भर में हैं. सोशल मीडिया पर यह सॉन्ग हमेशा ट्रेंड करता है. शादी और स्टेज शो पर जब यह भोजपुरी गाना गाना ‘छलकता हमरो जवनिया’ बजता है, तो लोग खूद को नाचने से नहीं रोक पाते हैं.

‘लाल घाघरा’ (Lal ghagra)

2022 में रिलीज हुआ पवन सिंह और शिल्पी राज का गाना ‘लाल घाघरा’ लोगों को खूब पसंद आया था और आज के समय में यह गाना हर देसी पार्टी फंक्शन की जान है. गाने के रंगीन विजुअल, देसी बीट्स और दमदार हुक स्टेप लोगो को दीवाना कर गए थे. आज के समय में यह भोजपुरी गाना ‘लाल घाघरा’ देशभर की शादियों में बजता है, लोगो के पार खूदबा खूद थिरकने लगते हैं.

‘छठ घाटे चली’ (Chhath Puja Bhojpuri Songs)

भोजपुरी गाने सिर्फ मस्ती तक सीमित नहीं है, बल्कि इनके भक्ति सॉन्ग भी दिल छू जाने वाला हैं. छठ पूजा यूपी-बिहार का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है और इस स्पेशल अवसर पर कई भोजपुरी गाने ऐसे है, जो ट्रेंड करते हैं इनमें से एक है भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का गाना ‘छठ घाटे चली’ और पवन सिंह का ‘मई रोवत होई हे’ दोनों  ये ही गाने छठ पूजा के समय यूट्यूब और रील्स पर छाए रहते है और ताबड़तोड़ ट्रेंड करते हैं.


 

Chhaya Sharma

छाया शर्मा (Chhaya Sharma) को एंटरटेनमेंट न्यूज़, लाइफस्टाइल और एस्ट्रोलॉजी में काम करते हुए 9 साल से ज्यादा हो चुके हैं। इनके द्वारा दी गई जानकारी व्यूअर्स को जागरूक करने और उन तक लेटेस्ट न्यूज़ पहुंचाने का काम करती है। ये अपनी ईमानदारी और स्पष्टता के साथ लोगों की सहायता करने में माहिर हैं। छाया से संपर्क करने के लिए chhaya.sharma@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा

Recent Posts

Khaleda Zia Funeral: मुस्लिमों को दफनाने, तो हिंदुओं का दाह संस्कार क्यों? जानें धार्मिक और सांस्कृतिक अंतर

क्या आप जानते हैं कि हिंदू धर्म और मुस्लिम धर्म में अंतिम संस्कार का तरीका…

Last Updated: December 31, 2025 14:16:14 IST

पैन कार्ड और आधार को लिंक नहीं करेंगे तो क्या होगा, कितना जुर्माना

PAN and Aadhaar Link: 1000 तक जुर्माना के साथ कई तरह के कामों में भारी…

Last Updated: December 31, 2025 14:16:49 IST

‘2 भाई दोनों तबाही’, विजय हजारे में सरफराज खान का ठोके 157 रन; मुशीर ने भी मचाया धमाल

Sarfaraz Khan Century: सरफराज खान ने मुंबई के लिए गोवा के खिलाफ 150 रनों की…

Last Updated: December 31, 2025 13:43:00 IST

New Rules 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे ये 6 नए नियम, LPG, UPI, PAN समेत कई बड़े बदलाव

New Rules 2026: 1 Jan से कई नए नियम लागू किए जा रहे हैं. UPI…

Last Updated: December 31, 2025 13:39:06 IST

क्या 31 दिसंबर के बाद भी PAN-आधार कर सकते हैं लिंक? जानें नहीं किया तो क्या होगा

Aadhaar–PAN Linking Deadline: अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को अधार से लिंक नहीं…

Last Updated: December 31, 2025 13:21:47 IST