ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Bhojpuri Song Dekhee Sugaraee खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के रोमांटिक सॉन्ग को मिले 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज !

Bhojpuri Song Dekhee Sugaraee खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के रोमांटिक सॉन्ग को मिले 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज !

BY: Prachi • LAST UPDATED : March 26, 2022, 12:17 pm IST
ADVERTISEMENT
Bhojpuri Song Dekhee Sugaraee खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के रोमांटिक सॉन्ग को मिले 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज !

Khesari Lal Yadav and Kajal Raghavani Song

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bhojpuri Song Dekhee Sugaraee: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghavani) की जोड़ी एक साथ धमाल करती है। इन दोनों की लोकप्रियता को देखना हो तो यूट्यूब पर इनके गाने के व्यूज और कॉमेंट जरुर देखियेगा, यकीन मानिए आप भी इस जोड़ी के जबर फैन हो जाएंगे। वहीं खेसारी लाल और काजल राघवानी (Khesari Lal Yadav and Kajal Raghavani Song) पर फिल्माया गाना ‘देखी सुगराई’ (Dekhee Sugaraee) इन दिनों यूट्यूब पर जमकर धूम मचा रहा है।

दोनों ने इस गाने में ऐसे जोरदार ठुमके लगाए है कि आप भी बिना नाचे नहीं रह पाएंगे। वहीं दोनों की मादक अदाएं देखकर तो आपको पसीना ही छूट जाएगा। इस गाने में आवाज खेसारी लाल यादव की है, वहीं इसकी तर्ज मधुकर आनंद ने बनाई है। गीत के बोल लिखने आजाद सिंह ने लिखे हैं।

‘देखी सुगराई’ गाना भोजपुरी इंडस्ट्री में सुपरहिट का दर्जा पाने वाली फिल्म ‘संघर्ष’ का है। इस पूरी फिल्म में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच रोमांटिक सीन को बहुत पसंद किया गया है। वहीं गानों में तो जैसे दोनों ने पूरा प्यार ही उड़ेल दिया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं, वहीं इसका डायरेक्शन पराग पाटिल ने किया है।

फिल्म में रितु सिंह, अवधेश मिश्रा, महेशा आचार्या, संजय महानंद, निशा झा, रीना रानी, सुबोध सेठ ने अहम किरदार निभाएं हैं। बता दें कि ‘संघर्ष’ फिल्म के गाने ‘देखी सुगराई’ के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो को अभी तक 31,986,142 Views मिल चुके हैं । गाने को 98k लोगों ने लाइक किया है।

Read More: Meena Kumari Biopic बॉलीवुड की ये हसीना लीड रोल में आएंगी नजर!

Read More: Britney Spears अपनी ब्रेस्ट सर्जरी कराना चाहती हैं, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप!

Connect With Us : Twitter Facebook

 

 

Tags:

Khesari Lal Yadav

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT